भोपाल। टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में मध्य प्रदेश की प्राची यादव भी हिस्सा ले रही हैं, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ी से चर्चा की, ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्राची ने बताया कि प्रधानमंत्री में जहां उन्हें इवेंट की बधाई दी. साथ ही ऐसा कोई भी दबाव उन्होंने खिलाड़ियों पर नहीं रखा कि उन्हें मेडल लेकर ही आना है. प्रधानमंत्री ने प्राची से कहा कि आप अपना खेल में सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.
पीएम मोदी ने प्राची यादव से की बात
ओलंपिक के बाद अब टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक जो दिव्यांगों के लिए होते हैं, उसमें भारत की ओर से मध्य प्रदेश की प्राची यादव हैं. 52 सदस्यीय दल में प्राची पैरा कैनो इवेंट में हिस्सा लेंगी, ग्वालियर की रहने वाली प्राची भोपाल के तालाब में प्रेक्टिस करती हुई नजर आईं, वहीं मंगलवार को प्राची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
ईटीवी भारत को प्राची ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं उन्होंने कोई भी ऐसा प्रेशर या दबाव खिलाड़ियों पर नहीं दिया कि उन्हें देश के लिए मैडल लेकर ही आना है, प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ खिलाड़ियों से हालचाल जाना, उन्हें शुभकामनाएं दीं और यही कहा कि पैरा ओलंपिक में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करें, और देश के लिए खेलें.