मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैरा ओलंपियन प्राची यादव से पीएम मोदी ने की बात, कहा- बगैर दबाव के देश को दो बेस्ट - Bhopal

टोक्यो में पैरा ओलंपिक गेम होने वाला है, जिसे लेकर पैरा ओलंपियन प्राची यादव तैयारियों में जुटी हुईं है, वह रोजाना भोपाल के बड़े तालाब में प्रेक्टीस कर रही हैं, आज पीएम नरेंद्र मोंजी ने प्राची यादव से बात की और उनका हौसला बढ़ाया पीएम ने कहा कि बगैर दबाव के अपना बेस्ट दें.

Para Olympian Prachi Yadav
पैरा ओलंपियन प्राची यादव

By

Published : Aug 17, 2021, 9:29 PM IST

भोपाल। टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में मध्य प्रदेश की प्राची यादव भी हिस्सा ले रही हैं, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ी से चर्चा की, ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्राची ने बताया कि प्रधानमंत्री में जहां उन्हें इवेंट की बधाई दी. साथ ही ऐसा कोई भी दबाव उन्होंने खिलाड़ियों पर नहीं रखा कि उन्हें मेडल लेकर ही आना है. प्रधानमंत्री ने प्राची से कहा कि आप अपना खेल में सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.

पैरा ओलंपियन प्राची यादव

पीएम मोदी ने प्राची यादव से की बात

ओलंपिक के बाद अब टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक जो दिव्यांगों के लिए होते हैं, उसमें भारत की ओर से मध्य प्रदेश की प्राची यादव हैं. 52 सदस्यीय दल में प्राची पैरा कैनो इवेंट में हिस्सा लेंगी, ग्वालियर की रहने वाली प्राची भोपाल के तालाब में प्रेक्टिस करती हुई नजर आईं, वहीं मंगलवार को प्राची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की.

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

ईटीवी भारत को प्राची ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं, वहीं उन्होंने कोई भी ऐसा प्रेशर या दबाव खिलाड़ियों पर नहीं दिया कि उन्हें देश के लिए मैडल लेकर ही आना है, प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ खिलाड़ियों से हालचाल जाना, उन्हें शुभकामनाएं दीं और यही कहा कि पैरा ओलंपिक में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदान करें, और देश के लिए खेलें.

बड़े तालाब में रोजाना कर रही प्रेक्टिस

प्राची का कहना है कि वह रोजाना 4 घंटे प्रेक्टिस करती हैं, बचपन से ही पैरों में तकलीफ रही है, जिस वजह से उन्हें चलने में तकलीफ होती है, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हरा और कैनो इवेंट में जिसमें चप्पू चलाकर रेस जीती जाती है, उसमें हिस्सा लिया, प्राची कहती है कि शुरुआत में उन्होंने स्विमिंग में भाग लिया फिर उनका रुझान धीरे-धीरे कैनो इवेंट की ओर बढ़ा और जब उन्होंने इसमें कई प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल किए तो उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ गया.

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पतंजलि बनाएगा ब्रांड एंबेसडर : रामदेव

ओलंपिक में मेडल लाना लक्ष्य

27 अगस्त को प्राची टोक्यो के लिए रवाना होंगी, प्राची कहती हैं कि अब सिर्फ और सिर्फ लक्ष्य ओलंपिक में मेडल लाना है, प्राची फिलहाल भोपाल में छोटे तालाब पर कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के अंडर प्रेक्टिस करती हैं, सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर प्राची का कहना है कि जितना मिल गया वह अभी तक ठीक है, लेकिन अब सिर्फ उनका लक्ष्य ओलंपिक में मेडल लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details