भोपाल।काल बनकर आया कोरोना संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है. हर लहर में इसके प्रभाव और प्रभावी होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर हर संभव कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना अपने संक्रमण की दर को बदल रहा है, ठीक उसी तरह हमारी रणनीति भी उत्परिवर्तित होनी चाहिए. इन 10 राज्यों को जिला अधिकारियों से बातचीत में पीएम मोदी लगातार नयापन और डायनिमक रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. ऐसे में शिवराज सरकार भी प्रदेश में कोरोना को लेकर बनी रणनीति में बदलाव कर संक्रमण को मात दे सकती है.
बदलाव से तोड़ सकते हैं संक्रमण की चैन
बैठक में छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में मध्य प्रदेश के जिला अधिकारी नहीं थे, लेकिन आज की पीएम मोदी की अन्य जिलाधिकारियों से बैठक राज्य सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने बैठक में जिन बिंदुओं पर जोर डाला, उन पर राज्य के अधिकारी काम करके कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ सकते हैं.
देश में कम हो रहे हैं एक्टिव केसः पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि बीते कुछ समय से देश में कोरोना के एक्टिव केस कम होना शुरू हो गए हैं, लेकिन डेढ़ वर्षों में आपने यह अनुभव किया होगा, कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद रहेगा, तब तक चुनौती बना रहेगा. फील्ड में किए गए कार्यों से, आपके अनुभवों और फीडबैक्स से ही वास्तविक और प्रभावी नीतियां बनाने में मदद मिलती है. पीएम ने कहा कि टीकाकरण की रणनीति में भी हर स्तर पर राज्यों और अनेक स्टेकहोल्डर से मिलने वाले सुझावों को शामिल करके आगे बढ़ाया जा रहा है.