मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi MP visit: जनवरी में फिर एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम ने कहा तैयारियों में जुट जाएं - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को मंत्रियों और अधिकारियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने बताया कि जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी आयेंगे. कार्यक्रम में देश दुनिया के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे. इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर समिट होना है. इस कार्यक्रम की जबरदस्त ब्रांडिंग होनी चाहिए. (PM Modi MP visit in January 2023 )

pm modi mp visit in January 2023
जनवरी में फिर एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Oct 24, 2022, 2:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 3:01 PM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी माह में एक बार फिर मध्य प्रदेश आएंगे. इस बार मौका होगा इंदौर में होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन. इसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित दुनिया भर के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोग जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं.

एमपी की ब्रांडिंग में जुट जाएं:दीपावली के मौके पर प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने कहा कि जनवरी माह में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. कार्यक्रम में देश दुनिया के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे. इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर समिट होना है. इस कार्यक्रम की जबरदस्त ब्रांडिंग होनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रदेश की मिसाल पेश होनी चाहिए. इस कार्यक्रम के बाद जी 20 की मध्य प्रदेश में 3 जगह बैठकें भी होनी है, जिसमें दुनिया भर के लोग आएंगे. सीएम ने कहा कि इन कार्यक्रम की डिटेल प्लानिंग तैयार कर लें.

Mahakal Lok: महाकाल लोक के मुरीद हुए मोदी, बोले- शिव की नगरी में सब कुछ अलौकिक

जिले तैयारी कर लें, बाद में रूकावट न आए:सीएम ने कहा प्रवासी सम्मेलन के बाद होने वाले इंवेस्टर समिट की तैयारी कर लें. जितने भी जिलों के इंवेस्टमेंट के प्रपोजल हैं, उसमें किसी तरह की रूकावट नहीं आनी चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम उन्हें पहले बुला लें और बाद में उनके प्रपोजल में रोड़े अटक जाएं. यदि 30 दिन का समय दिया जाए तो समय सीमा में काम होना चाहिए. मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया खेलो का आयोजन भी होना है. यह सभी ऐसे कार्यक्रम है कि इससे प्रदेश की छवि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी. इसलिए इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उज्जैन पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. इसके पहले वे कूनो नेशनल पार्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीतों को छोड़ा था. (MP assembly election 2023) (PM Modi MP visit)(PM Modi MP visit in January 2023 )

Last Updated : Oct 24, 2022, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details