भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी माह में एक बार फिर मध्य प्रदेश आएंगे. इस बार मौका होगा इंदौर में होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन. इसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित दुनिया भर के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोग जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं.
एमपी की ब्रांडिंग में जुट जाएं:दीपावली के मौके पर प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में सीएम ने कहा कि जनवरी माह में इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. कार्यक्रम में देश दुनिया के 100 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे. इसके बाद ग्लोबल इंवेस्टर समिट होना है. इस कार्यक्रम की जबरदस्त ब्रांडिंग होनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रदेश की मिसाल पेश होनी चाहिए. इस कार्यक्रम के बाद जी 20 की मध्य प्रदेश में 3 जगह बैठकें भी होनी है, जिसमें दुनिया भर के लोग आएंगे. सीएम ने कहा कि इन कार्यक्रम की डिटेल प्लानिंग तैयार कर लें.