मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया उद्धाटन, इंदौर-उज्जैन को भी मिली सौगात - ईटीवी भारत

देश के पहले वर्ल्ड क्लास प्राईवेट रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को समर्पित कर दिया. सोमवार को पीएम ने स्टेशन का लोकार्पण किया. उद्धाटन से पहले प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) का निरीक्षण करते भी दिखें.

PM Modi inaugurated Rani Kamalapati Railway Station
PM मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया उद्धाटन

By

Published : Nov 15, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 5:12 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) का लोकार्पण किया. इसी के साथ ही इंदौर (Indore) से उज्जैन (Ujjain) आने-जाने वाले यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन के बीच मेमू ट्रैन का लोकार्पण किया है. यह ट्रेन शुरू होने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भोपाल-बरखेड़ा की तीसरी रेल लाइन शाहिद अन्य गांव का भी लोकार्पण किया.

PM मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया उद्धाटन

भोपाल-इंदौर मेमू रेल की टाइमिंग

  • ट्रेन नंबर 69211 उज्जैन-इंदौर प्रतिदिन सुबह 6:25 पर चलेगी और 7:40 पर इंदौर पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 69213 उज्जैन-इंदौर हर शाम 4:25 पर चलेगी और शाम 5:40 पर इंदौर पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 69212 इंदौर-उज्जैन प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे चलकर 9:25 उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी.
  • ट्रेन नंबर 69214 इंदौर-उज्जैन प्रतिदिन सुबह 11:10 पर चलेगी और दोपहर 12:35 उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी.
    रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी

क्यों खास है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन(Rani Kamalapati railway station)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जिस वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) का उद्घाटन किया है उसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पीएम ने किया निरीक्षण
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) के एक नंबर प्लेटफार्म की तरफ कॉरपोरेट बिल्डिंग और मिनी शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है, इस कॉम्पलेक्स में यात्रियों को शॉपिंग की सुविधाएं मिलेगी. इसी तरह पांच नंबर प्लेटफार्म की तरफ एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण भी किया जाएगा.
  • रेलवे स्टेशन की कनेक्टिविटी मेट्रो रेल और आईएसबीटी से जुड़ी रहेगी. मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए स्काईवॉक बनाया जाएगा.
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, यहां 160 से ज्यादा हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं.
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रैवलेटर, आठ लिफ्ट, 12 एक्सीलेटर, 120 इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, 170 हाई रेजोल्यूशन कैमरे, 300 एलईडी लगाई गई है.
  • रेलवे स्टेशन पर करीब 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
    रानी कमलापति स्टेशन पर घूमते प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने इन सुविधाओं का भी किया लोकार्पण

  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ब्रॉड गेज रेल खंड का भी लोकार्पण किया.
  • भोपाल-बरखेड़ा की तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण.
  • गुना-ग्वालियर रेल खंड के इलेक्ट्रिफिकेशन का भी लोकार्पण पीएम ने किया.
Last Updated : Nov 15, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details