मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi कल Bhopal में, घर से निकलने के पहले देख लें ट्रैफिक व्यवस्था, ये हैं वैकल्पिक मार्ग - diversion of passenger buses

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार 1अप्रैल को पहुंचेंगे. पीएम मोदी दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. भारतीय सेना के कार्यक्रम में शिरकत करने के अलावा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वह वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार की आवागमन करें.

PM Modi in Bhopal tomorrow
घर से निकलने के पहले देख लें ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Mar 31, 2023, 12:56 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मजद्देनजर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन किया है. सभी प्रकार के मालवाहक, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों के लिए प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

मालवीय नगर से गांधी पार्क तिराहा :इसके अलावा सामान्य दो पहिया, चार पहिया एवं लोकपरिवहन वाहन प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक मालवीय नगर से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन इस वैकल्पिक मार्ग से जा सकते हैं. रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू. तिराहा होते हुये भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे. रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कांप्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये आवागमन कर सकेंगे.

घर से निकलने के पहले देख लें ट्रैफिक व्यवस्था

लिंक रोड नंबर 3 पर आवागमन जारी :कुशाभऊ कन्वेंशनन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन प्रस्थान के दौरान व्यवस्था इस प्रकार है. दोपहर 2.40 बजे से सायं 03.30 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चौराहा जेल रोड की ओर, बोर्ड आफिस से व्यापमं की ओर, 1250 चौराहा से व्यापमं की ओर, नूतन कॉलेज से 06 नंबर, व्यापम की ओर, अर्जुन नगर चैराहा से नूतन कॉलेज की ओर, बिट्टन मार्केट से सुभाष स्कूल की ओर, बोर्ड आफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार है. नए शहर से पुराने भोपाल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा न्यू मार्केट से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. एमपी नगर जोन-1, 2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करने वाले वाहन चेतक ब्रिज होकर आवागमन कर सकेंगे. लिंक रोड नम्बर 3 पर आवागमन जारी रहेगा.

बोर्ड आफिस चौराहे से बागसेवनिया तक :रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं बरकतउल्लाह विश्विद्यालय हेलिपेड हेतु मार्ग द्वारा प्रस्थान के लिए व्यवस्था इस प्रकार है. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड आफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले अन्य वाहन सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर-01 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. केवल प्लेटफार्म नम्बर-05 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग कर सकते हैं.

मिसरोद तरफ से आने वाले वाहन :मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे. कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन दोपहर 2. 30 बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेश कर स्टेशन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे. इनके वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय एवं मानसरोवर काफप्लेक्स के सामने पार्क किये जा सकेंगे. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार है. बागसेवनिया, बावड़िया ओवरब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हेतु बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं .कोलार तिराहा, मंदाकनी चौराहा, 11 मील ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था :नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी. इन बसों का प्रवेशहलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details