MP Election 2023: PM ने अपने भाषण में एक बार भी नहीं लिया शिवराज का नाम, एमपी में मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा चुनाव !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस पूरे संबोधन में पीएम मोदी ने एक बार भी सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया. जिसके बाद सियासत शुरु हो गई है.
भोपाल।चुनावी साल में प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता और प्रधानमंत्री लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी सोमवार को एक बार फिर मध्यप्रदेश की धरती पर आए. राजधानी भोपाल में बीजेपी महाकुंभ में एक तरफ उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, तो दूसरी तरफ लगातार इंडिया एलायंस पर हमले बोले, लेकिन इन सबसे अलग जो हुआ वो किसी को उम्मीद नहीं थी. ऐसा पहली बार है, जब एमपी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी प्रदेश के मुखिया यानि की सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया. जिसका संदेश साफ है कि एमपी में चुनाव मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा है.
पीएम ने नहीं लिया सीएम शिवराज का नाम:भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री ने जंबूरी मैदान से करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह का नाम भी नहीं लिया. यही नहीं पूरा भाषण खत्म हो गया लेकिन एक बार भी उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नाम ही नहीं लिया. फिर क्या था प्रदेश की सियासत फिर गरमा गई. इससे यह संदेश जाने लगा कि एमपी में चुनाव सीएम शिवराज नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
रानी कमलपति रेलवे स्टेशन का नाम भूले पीएम: पीएम मोदी ने वर्ल्ड क्लास कमलापति स्टेशन का उद्घाटन किया था. लेकिन जंबूरी मैदान में जब मोदी ने स्टेशन का जिक्र किया तो उन्होंने रानी कमलापति की जगह रानी दुर्गावती स्टेशन बोल दिया. बता दें पीएम हबीबगंज स्टेशन का उद्घाटन करने वाले थे और उनके आने के पहले रेलवे ने स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया था.
लाडली बहना योजना का जिक्र नहीं: शिवराज सरकार प्रदेश की लाडली बहनों को हर महीने 1250 और 450 में सिलेंडर दे रहे हैं. इस गेम चेंजर कही जाने वाली योजना का पीएम मोदी के संबोधन में कहीं जिक्र नहीं हुआ. बता दें कि 1 करोड़ 31 लाख बहनों को शिवराज पैसे दे रहे हैं. ये दावा किया जा रहा है कि ये राशि 3000 कर दी जाएगी.
वीडी शर्मा भूले पंडित दीनदयाल को: पंडित दीनदयाल की जयंती पर बीजेपी ने कार्यकर्ता महाकुंभ बुलाया. साथ ही पीएम के हाथों प्रदेश में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा का समापन भी कराया. लेकिन जिस पितृ पुरुष का नाम पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने लिया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पंडित दीनदयाल का नाम ही भूल गए. उनके संबोधन में कहीं भी पंडित दीनदयाल का नाम नहीं था.
यहां पढ़ें...
PM Modi In MP: महिला आरक्षण बिल पर बोले प्रधानमंत्री, घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में किया समर्थन, मोदी है तो हर गारंटी पूरी
सीएम बोले-मोदी भगवान का वरदान: कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने पीएम मोदी को भारत के लिए भगवान का वरदान बताया. सीएम शिवराज ने कार्यकर्ताओं का अव्हान किया. उन्होंने कहा कि 2023 में संकल्प लें कि मेरा बूथ मेरी विधानसभा जीतेंगे और बीजेपी को जिताकर स्वर्णिम भारत के निर्माण में सहयोगी बनेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी मां है, चुनाव में हर कार्यकर्ता को उसके दूध की लाज रखना है. दो महीने बीजेपी को चुनाव प्रचार के लिए दे दीजिए. अपने बूथ पर बीजेपी को विजयी बनाएंगे. संकल्प मां अपने बेटा बेटी से कहती है मेरे दूध की लाज रखना है. ये भारतीय जनता पाटी मां है.
जंबूरी मैदान में पीएम मोदी की सभा
सीएम शिवराज ने कहा गणेश उत्सव चल रहा है. गणेश चतुर्थी के दिन पीएम ने नई संसद प्रारंभ की. 33 प्रतिशत महिलाओं को लोकसभा विधानसभा में आरक्षण दे दिया. आज चंद्रमा की सतह पर भारत का चंद्रयान घूम रहा है. हमारे देश की यशोगाथा गा रहा है. चंद्रमा चद्रयान पर पहुंचा पीएम का स्वागत कीजिए अभिनंदन कीजिए. जी 20 का सम्मेलन हुआ. भारत ने दुनिया का नेतृत्व किया. यह सम्मान मोदी का नहीं पूरे हिंदुस्तान का बढ़ा.
वीडी शर्मा बोले- हम जीत का इतिहास बनाने तैयार: इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने कहा कि " पीएम मोदी लाखों लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आए हैं. गरीबों के जीवन बदलने का इतिहास बनाया है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की इसी धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत का अभियान का संकल्प लिया था. एमपी के 64 हजार पांच सौ बूथ सशक्क्तिकरण का मंत्र लेकर काम कर रहे हैं. आपके प्रयासों से इस मध्यप्रदेश के अंदर एक करोड़ 36 लाख गरीब गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. जो इस मध्य प्रदेश को ताकत दी है. हम 2023-2024 में विजय का इतिहास बनाने के लिए तैयार हैं.