मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत EXCLUSIVE : MP के इन 6 युवा उद्यमियों से प्रभावित हुए PM MODI, 13 मई को करेंगे सीधे बात, जानें... क्या है इन युवाओं की खासियत - प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश (Aatmnirbhar Madhya Pradesh) की दिशा में सरकार ने एक कदम और आगे बढाते हुए अब प्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी लांच होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MOD) 13 मई को इसे वर्चुअली लांच करेंगे. इंदौर में होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी एमपी के नए और युवा उद्यमियों से बात करेंगे. ये ऐसे युवा हैं, जिन्होंने अपने कौशल के दम पर स्टार्ट अप को नए मुकाम पर पहुंचाया है. बड़े-बड़े उद्योगपति इनके हुनर के दीवाने हैं. (PM Modi impressed by these 6 young) (PM Modi will talk these 6 young entrepreneurs) (PM Modi will launch the startup policy)

PM Modi will talk these 6 young entrepreneurs
युवा उद्यमियों से PM MODI करेंगे सीधे बा

By

Published : May 10, 2022, 6:18 PM IST

भोपाल।इंदौर में 13 मई को होने जा रहे स्टार्टअप कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 6 स्टार्ट अप उद्यमियों से चर्चा करेंगे। इंदौर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वी 360.एआई, भोपाल के अर्णव गुप्ता, एनविराज कंसल्टिंग प्रा.लि.ग्वालियर के राजदीप पांडे, स्वायत रोबोट्स प्रा.लि.भोपाल के संजीव शर्मा, ग्रामोफोन इंदौर के तौसीफ खान और निशांत वत्स महात्रे, उमंग श्रीधर डिज़ाइन प्रा.लि. की उमंग श्रीधर, मे.शॉप किराना ई-ट्रेडिंग प्रा.लि. इन्‍दौर के तनुतेजस सारस्‍वत से चर्चा करेंगे.प्रधानमंत्री कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी 2022 को भी लांच करेंगे. आइए जानते हैं ये युवा कैसे आसमां की ऊंचाई माप रहे हैं. कैसे अपने स्टार्टअप को सफलता की नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं.

21 साल की उम्र में खड़ी की कंपनी :भोपाल के अर्णव गुप्ता का कर्मचारी उत्पादकता निगरानी हेतु विकसित B2B SAAS सॉफ्टवेयर बेस्ड स्टार्टअप है. यह वास्तविक समय विश्लेषण (REAL TIME ANALYSIS) का उपयोग करके व्यवसाय मालिकों को कर्मचारियों की उत्पादकता का सटीक आकलन करने में मदद करता है. इसकी मदद से बेहतर निर्णय लेने के लिए व्यवसाय 200 से ज़्यादा रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. वर्तमान में वी360.एआई के पूरे भारत में 20,000 से अधिक उपयोगकर्ता व 1500 से अधिक कंपनियां पंजीकृत हैं, जिनमे मुख्यत: पतंजलि, आईआरसीटीसी,हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, टाटा एआईए इत्यादि शामिल हैं. वी360.एआई 21 वर्षीय उद्यमी अर्णव गुप्ता द्वारा स्थापित किया गया है, जो वर्तमान में कंपनी के संस्थापक और सीईओ के रूप में कार्य करते हैं. वी360.एआई द्वारा 50 से अधिक वैश्विक पुरस्कार प्राप्त किए गये हैं और वर्तमान में G2, Capterra और अन्य वैश्विक सॉफ्टवेयर लिस्टिंग प्लेटफॉर्म पर विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है. वी360.एआई ने हाल ही में वैश्विक उद्यम पूंजी (Global Venture Capital) और फर्मों से सीड फंडिंग के रूप में 3.8 करोड़ रुपए जुटाए हैं. वी360.एआई मध्य प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्टअप है, जिसने सबसे तेज वेंचर कैपिटल फंड जुटाया.
इंदौर के तनु तेजस ने खड़ा किया 800 करोड़ का कारोबार :शॉप किराना ई-ट्रेडिंग प्रा.लि. इंदौर के तनु तेजस ने असंगठित खुदरा क्षेत्र के लिए उच्‍च तकनीक एवं आपूर्ति श्रृंखला नवाचार युक्‍त बी-2-बी ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म स्थापित किया है. उनका यह प्लेटफार्म देश के 6 राज्‍यों के 30 शहरों, 1 लाख खुदरा दुकानों एवं 5 करोड़ उपभोक्‍ताओं तक पहुंच चुका है. उनके इस स्टार्टअप से 1000 व्‍यक्तियों को प्रत्‍यक्ष रोजगार तथा उनका वार्षिक टर्नओवर रुपए 800 करोड़ का पहुंच चुका है. जापान तथा भारत के प्रमुख स्‍टार्ट-अप निवेशकों से लगभग रूपए 400 करोड़ की फंडिग की है.

युवा उद्यमियों से PM MODI करेंगे सीधे बा
ग्रामीण महिलाओं को बना रही सशक्त : उमंग श्रीधर डिज़ाइन प्रा.लि. भोपाल की उमंग श्रीधर एक बिजनेस-टू-बिजनेस फैब्रिक सप्लायर प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं.जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं / कारीगरों को सशक्त बनाना है. वह पारंपरिक / अंबर चरखा बनाना और हथकरघा पर बुनाई करना जानती हैं. भारत के एक छोटे से गाँव में पली-बढ़ी श्रीधर इन सुदूर क्षेत्रों में महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने के लिए दृढ़ हैं. इनका सशक्‍त मॉडल रिलायंस सहित बड़े-बड़े भारतीय स्टोरों को आपूर्ति करता है. टीम अब कारीगरों को एक मंच पर लाने के लिए IoT (Internet of Things) का उपयोग करने की योजना बना रही हैं. इसका उद्देश्य बुनकरों के लिए एक निष्पक्ष और सामान बाजार बनाने के लिए रियल टाइम डेटा तक पहुंचने में उनकी मदद करना है. उमंग श्रीधर डिज़ाइन प्रा.लि. ने करीब 1.5 करोड़ रुपये फंडिंग प्राप्त की है. नई तकनीकों से किसानों को कराते हैं रूबरू :ग्रामोफोन, इंदौर के तौसीफ खान और निशांत वत्स महात्रे दोनों आईआईटी खड़कपुर से पासआउट हैं. 2016 में ग्रामोफोन की शुरुआत की. तब भारत में एग्रीटेक एक नवजात क्षेत्र था. कृषि पारंपरिक तरीकों से की जाती थी. भारत में अधिकांश किसान नवीन तकनीकी से वंचित थे और देश में अधिकांश कृषि भूमि आधुनिक कृषि व्यापार से अछूती रही. तौसीफ ओमनिवोर पार्टनर्स और असपाडा इन्वेस्टमेंट्स जैसे कृषि-केंद्रित वीसी फंडों में काम कर चुके हैं. ग्रामोफोन के सह-संस्थापक हर्षित गुप्ता, तौसीफ खान, आशीष राजन सिंह और निशांत वत्स महात्रे ने ग्रामोफोन को लगभग रु. 137 करोड़ वैल्‍यूऐशन तक बढ़ा दिया है.सेना को मिलेगी नई तकनीक : स्वायत रोबोट्स प्रा. लि. भोपाल के संजीव शर्मा ने भारत में स्वायत्त ड्राइविंग को सक्षम करने के लिए स्वायत रोबोट्स की शुरुआत की है. संजीव विगत 12 वर्षों से स्वायत्त नेविगेशन (Autonomous Navigation) पर शोध कर रहे हैं, जो ‘मशीन लर्निंग ट्रेनिंग’ और ‘रोबोटिक मोशन प्लानिंग’ पर केंद्रित हैं. स्वायत रोबोट्स हाल ही में, लेवल 5 स्वायत्त ड्राइविंग तकनीक का विकास कर रही हैं जिसकी मदद से सबसे एडवांस सेल्फ ड्राइविंग कार का विकास किया जा सकता है. स्वायत रोबोट्स द्वारा विकसित की जा रही तकनीक से भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की अपार क्षमता है. तकनीक के इस्तेमाल द्वारा विकसित स्वायत्त बॉर्डर पेट्रोल रोबोट, स्वायत्त टैंक, स्वायत्त हवाई वाहन का आक्रामक और रक्षात्मक संचालन किया जा सकता है. स्वायत रोबोट्स को जुलाई 2021 में 3 मिलियन डॉलर का निवेश एक अमेरिकी निवेशक से प्राप्त हुआ है. संजीव ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है और कंप्यूटिंग साइंस में एमएस (थीसिस) अल्बर्टा विश्वविद्यालय से किया है.

Aatmnirbhar Madhya Pradesh : PM MODI इंदौर में 13 मई को वर्चुअली लांच करेंगे स्टार्टअप पॉलिसी

पानी का कुशल प्रबंधन सिखा रहे राजदीप :ग्वालियर के राजदीप पांडे ने 2019 में “एनविराज कंसल्टिंग प्रा. लि.” स्थापित की थी. कंपनी का मुख्य उद्देश्य पानी की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए विविध क्षेत्रों मे पानी का कुशल उपयोग है. कंपनी उच्च गुणवत्ता एवम् समयबद्ध स्थायी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी के पास मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र मे 100 से अधिक परियोजना में कार्य का अनुभव है, जिसमें उनके द्वारा 2 करोड़+ लीटर पानी का संरक्षण एवम् 4.5 टन से अधिक CO2 का उत्सर्जन कम किया है. कंसल्टेंसी सेवाओं के अलावा कंपनी जल परियोजना में नवीन उत्पादों का विकास भी कर रही है, जिसका अनुसंधान IIT दिल्ली, IIT चेन्नई, IIT कानपुर, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा वित्त पोषित है. एनविराज कंसल्टिंग को विगत कुछ वर्षों में विभिन्न मान्यताएं मिली हैं व IIM काशीपुर और IIT रुड़की से इन्क्यूबेशन हेतु समर्थन प्राप्त हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details