सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के झूठ की पोल प्रधानमंत्री मोदी ने खोल दी है- कुणाल चौधरी - Kunal Chaudhary
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सीएम शिवराज से इस्तीफे की मांग की है, कुणाल का कहना है कि शिवराज सरकार प्रदेश की जनता से झूठ बोल रही है और इस झूठ का पर्दाफाश प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में किया है, मामला पीएम आवास योजना का है, पढ़ें पूरी खबर..
भोपाल।मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा के एक बड़े झूठ की पीएम नरेंद्र मोदी ने पोल खोल दी है. यह आरोप मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश की जनता के विश्वास के साथ बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला किया है. कुणाल चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में ढाई लाख लोगों को घर मिलना था, उनमें से सिर्फ एक लाख 75 हजार लोगों को आवंटन हुआ है. लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी इसे दो लाख बता रही है.