मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 नवंबर को भोपाल आनेवाले हैं पीएम मोदी, तैयारियां है पूरी लेकिन PMO से पुलिस को अबतक नहीं मिला प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं. वे भोपाल की दूरी मैदान में जनजातियों के गौरव दिवस महासम्मेलन की आयोजन और देश के पहले PPP मोड से तैयार हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को छह दिन बाकी रह गए है, लेकिन भोपाल पुलिस को अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से उनका प्रोग्राम नहीं मिल सका है और ना ही पुलिस मुख्यालय से अब तक पीएम की यात्रा को लेकर कोई सूचना मिली है.

Bhopal police
भोपाल पुलिस

By

Published : Nov 8, 2021, 2:57 PM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं. वे भोपाल की दूरी मैदान में जनजातियों के गौरव दिवस महासम्मेलन की आयोजन और देश के पहले PPP मोड से तैयार हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को छह दिन बाकी रह गए है, लेकिन भोपाल पुलिस को अब तक प्रधानमंत्री कार्यालय से उनका प्रोग्राम नहीं मिल सका है और ना ही पुलिस मुख्यालय से अब तक पीएम की यात्रा को लेकर कोई सूचना मिली है.


गृह मंत्री ने राहुल, प्रियंका और कमलनाथ को दी सलाह, कहा- अपना गुरूर छोड़ें और कुछ करें


नहीं मिला अब तक कोई प्रोग्राम-भोपाल डीआईजी
भोपाल डीआईजी इरशाद वली से जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अभी तक फिलहाल पीएम की यात्रा को लेकर कोई प्रोग्राम नहीं मिला है प्रोग्राम मिलने के बाद ही सुरक्षा की तैयारियों को लेकर बताया जा सकेगा. भले ही अभी तक पीएम का प्रोग्राम पुलिस को ना मिला हो लेकिन पुलिस पीएम की यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. भोपाल एयरपोर्ट से लेकर जंबूरी मैदान कार्यक्रम स्थल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की तैयारियां की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 5000 पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा.

सीएम ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा को लेकर मंत्रालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद थे. बैठक मैं 15 नवंबर को जंबूरी मैदान पर होने वाले जनजाति गौरव दिवस महासम्मेलन और हबीबगंज रेलवे के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में विभिन्न जनजातियों के लगभग 2 लाख लोग शामिल होंगे. वही वेबकास्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में जनजाति भाई बहनों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. प्रदेश की सभी जनजातियों जैसे गौड़, बेगा, भील, कोरगू को कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाएगा. जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जनजाति जननायकओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. कार्यक्रम में आजीविका मिशन और वन-धन योजना के अंतर्गत जनजाति समुदाय के सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details