मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi MP Visit: रघुवीर मंदिर में PM मोदी ने की पूजा अर्चना, उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल की जन्म शताब्दी में लेंगे हिस्सा, कांच मंदिर भी जाएंगे - आज अपने मित्र से मिलेंगे पीएम मोदी

pm modi chitrakoot visit
चित्रकूट दौरे पर पीएम मोदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 3:24 PM IST

चित्रकूट के रघुवीर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

15:22 October 27

15:06 October 27

रघुवीर मंदिर में PM मोदी ने की पूजा अर्चना, उद्योगपति अरविंद भाई मफतलाल की जन्म शताब्दी में लेंगे हिस्सा, कांच मंदिर भी जाएंगे

सतना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट स्थित रघुवीर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान राम के समक्ष पूजा अर्चना की. पीएम यहां दोपहर को श्री सदगुरु सेवा सदन ट्रस्ट की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसके अलावा वे यहां से श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय भी जाएंगे, जहां उद्योगपति स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही जानकीकुंड चिकित्सालय की नई ईकाई का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मफतलाल की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. मफतलाल रंछोड़दास जी महाराज से प्रभावित थे. इन्होंने ही श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट की स्थापना साल 1968 में की थी. इसके अलावा वे तुलसी पीठ पर भी जाएंगे. यहां वे कांच मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. साथ ही जगदगुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद भी लेने पहुंचेंगे. यहां एक प्रोग्राम के दौरान वे तीन किताबों का विमोचन करेंगे. इन किताबों का नाम अष्टाध्यायी भाष्य, रामानंदाचार्य चरित्रम और भगवान श्रीकृष्ण की राष्ट्रलीला है. बता दें, तुलसी पीठ एक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्था है. इसे जगदगुरु रामाभद्राचार्य ने साल 1987 में स्थापित किया था, जो हिन्दू धर्म के साहित्य का प्रकाशक है.

09:49 October 27

आज अपने मित्र से मिलेंगे पीएम मोदी

सतना।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना जिले के चित्रकूट में सदगुरु सेवा ट्रस्ट के स्व. मफतलाल की १०० वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद जनकीकुंड नेत्र चिकित्सालय की नई विंग का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही जगतगुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात करेंगे. इस बारे में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने बताया कि मोदी जी तीन पुस्तकों का लोकार्पण करेंगे, पहली पुस्तक पाणिनि अष्टाध्याई पर तीन वृतियां वह 9000 पृष्ठ की पुस्तक है, इतिहास में आज तक इतनी बड़ी पुस्तक किसी ने नहीं लिखी, उस पुस्तक का लोकार्पण होगा. दूसरी पुस्तक है, श्री कृष्ण की राष्ट्र लीला रासलीला तो सारा संसार जानता भगवान की राष्ट्र लीला कितनी बड़ी है, भगवान की राष्ट्र लीला कोई जानता ही नहीं, उस पर मैंने पुस्तक लिखी है, इसका लोकार्पण होना है और तीसरी पुस्तक है, रामानंदाचार्य चरितम यह संस्कृत में महाकाव्य है. आज की तारीख में सबसे बड़ा महाकाव्य है, इन तीनों पुस्तकों का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी करेंगे. वहीं जब हमने पीएम मोदी से मुलाकात के समय चर्चा करने की बात पर बोले कि मित्र से जब मुलाकात होती है, मित्र की भेंट में पहले से कोई तैयारी नहीं की जाती है, उसको हम सबके सामने नहीं व्यक्त कर सकते.

Last Updated : Oct 27, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details