भोपाल।रामनवमी के दिन इंदौर में हुए हादसे के चलते प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह को स्थगित कर दिया गया है. पीएम मोदी 1 अप्रैल यानी शनिवार को भोपाल आ रहे हैं. BJP की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पीएम के आगमन को लेकर स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थीं और रानी कमलापति स्टेशन तक पीएम मोदी के रोड शो में पुष्प वर्षा होनी थी, लेकिन अब इंदौर की घटना के बाद सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.
पीएम का रोड शो रद्द: बीजेपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि "इंदौर में हुई घटना की वजह से पार्टी ने पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. शोक की घड़ी में पूरी पार्टी मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.