मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में PM मोदी का स्वागत कार्यक्रम स्थगित, इंदौर हादसे के बाद पार्टी ने लिया फैसला - इंदौर मंदिर हादसा

राजधानी भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा बदलाव कर दिया है. ये बदलाव इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के दिन हुए हादसे के चलते किया गया है. इंदौर में हुए हादसे की वजह से पीएम का अब रोड शो भी रद्द कर दिया गया है.

Bhopal pm modi programme
एमपी में PM मोदी का स्वागत कार्यक्रम स्थगित

By

Published : Mar 31, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:10 PM IST

बीजेपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल।रामनवमी के दिन इंदौर में हुए हादसे के चलते प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह को स्थगित कर दिया गया है. पीएम मोदी 1 अप्रैल यानी शनिवार को भोपाल आ रहे हैं. BJP की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पीएम के आगमन को लेकर स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थीं और रानी कमलापति स्टेशन तक पीएम मोदी के रोड शो में पुष्प वर्षा होनी थी, लेकिन अब इंदौर की घटना के बाद सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

पीएम का रोड शो रद्द: बीजेपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि "इंदौर में हुई घटना की वजह से पार्टी ने पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. शोक की घड़ी में पूरी पार्टी मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.

इंदौर हादसे से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

दोषी बख्शे नहीं जाएंगे:वीडी शर्मा ने कहा कि- "इंदौर के पटेल नगर मंदिर की घटना में 36 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौके पर पहुंचे हैं. प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन करने का प्रयास किया है. प्रशासन को अनेक श्रद्धालुओं को बचाने में सफलता मिली है. मामले में मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Mar 31, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details