भोपाल। PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15 नवंबर को भोपाल (Bhopal) के दौरे पर आएंगे. उनके आगमन से एक दिन पहले एसपीजी के नेतृत्व में काफिले की फाइनल रिहर्सल की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान से हेलीकॉप्टर से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) के हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन (Kamlapati Railway Station) के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का काफिला करीब 32 गाड़ियों का होगा, जिसमें से एक काली गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में करीब 32 गाड़ियां होंगी. जिसमें सबसे आगे फॉलो गाड़ी होती है जो करीब 100 मीटर आगे चलती है. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला शुरू होता है. काफिला बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) के ज्ञान विज्ञान भवन से शुरू होगा और उसके बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक आएगा. कार्यक्रम के बाद हबीबगंज रेलवे स्टेशन से वापस बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ज्ञान विज्ञान भवन पहुंचेगा.
PM Modi Bhopal Visit: 13 आदिवासी नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन योजनाओं की करेंगे घोषणा
पीएम के काफिले के लिए दिल्ली से आई खास गाड़ियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. प्रधानमंत्री के काफिले के लिए दिल्ली से 5 स्पेशल काली गाड़ियां बुलाई गई हैं. यह कार्य हाईटेक फीचर से लैस होती हैं. इन गाड़ियों की लिस्ट में रेंज रोवर से लेकर लैंड क्रूजर और टोयोटा फॉर्च्यूनर, mercedes-benz स्प्रिंटर बेन भी शामिल है. इस वाहन को मेडिकल सपोर्ट के लिए रखा जाता है, ताकि किसी हादसे में यदि कोई नुकसान पहुंचता है तो इस वैन में तमाम सुविधाएं मौजूद होती हैं.