मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Bhopal Visit: कांग्रेस ने दी दौरा रद्द करने की सलाह, पूछा- प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों ? - ETV Bharat News

PM Modi Bhopal Visit: 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लेकिन कांग्रेस (Congress) ने दौरा रद्द करने की सलाह दी है. साथ ही दौरे पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल भी उठाया है. पार्टी ने पूछा, जब सीएम खुद कहते हैं कि प्रदेश आर्थिक रूप से जर्जर फिर दौरे पर करोड़ों का खर्च क्यों.

PM Modi Bhopal Visit
पीएम के दौरे पर राजनीति

By

Published : Nov 11, 2021, 7:11 PM IST

भोपाल। PM Modi Bhopal Visit:आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. पीएम के इस दौरे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि दौरे के नाम पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं जबकि सीएम खुद स्वीकार कर चुके हैं कि कोरोना के चलते प्रदेश की आर्थिक स्थिति जर्जर है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि राजधानी में हाल ही में अस्पताल में हुए हादसे में 14 बच्चों की मौत के कारण शोक का वातावरण है, ऐसे में पीएम को अपना दौरा आगे बढ़ाना चाहिए.

कांग्रेस ने दी पीएम का दौरा रद्द करने की सलाह
प्रदेश सरकार खर्च कर रही सौ करोड़- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि बाल दिवस के एक दिन बाद पीएम मोदी (PM Modi) भोपाल आ रहे हैं. दो दिन पहले ही अस्पताल हादसे (Fire in Hospital) में राजधानी में 14 बच्चों की मौत हुई है. मिश्रा ने कहा कि जिस तरह पीएम के दौरे पर प्रदेश सरकार करीब सौ करोड़ रुपए खर्च कर रही है और फिलहाल आधिकारिक तौर पर 13 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है. मिश्रा ने बताया कि भोपाल कलेक्टर ने हाल ही में एक बैठक के जरिए विभिन्न विभागों और डीलरों को लोगों के नाश्ते, ठहरने और भोजन की जिम्मेदारी दी है. अधिकारियों को भ्रष्टाचार कर पीएम दौरे (PM Modi Bhopal Visit) में पैसा लगाने को मजबूर किया जा रहा है, यह अपराध है, इससे बचना चाहिए. मिश्रा ने कहा कि जब सीएम खुद कहते हैं कि कोरोना काल में प्रदेश की आर्थिक हालात जर्जर है तो फिर यह खर्च कौन उठाएगा. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि हमें पीएम के दौरे को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. पीएम का दौरा गौरव की बात है.

जनजाति महासम्मेलन: PM Modi के साथ नाश्ते का खर्च 3.50 करोड़ रुपये, ठहरने का 2.5 करोड़! जानिए कैसी है पीएम के भोपाल दौरे की तैयारी

'प्रदेश सरकार से जवाब तलब करें पीएम'

प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि राजधानी में बच्चों की मौत के चलते शोक का वातावरण है. अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सरकार लीपापोती कर रही है. ऐसे मौके पर प्रधानमंत्री (PM Modi) खुद विचार करें कि क्या राजधानी में किसी उत्सव का आगाज करना चाहिए. गुप्ता ने कहा कि पार्टी और सरकार से प्रधानमंत्री इस बात को लेकर जवाब तलब करें कि मप्र में 11 साल पहले बने हॉस्पिटल मैनुअल को तक लागू क्यों नहीं किया गया है. बता दें कि पीएम का दौरा आगे बढ़ाने की मांग पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा एक दिन पहले ही कर चुके हैं. इन दोनों ने ही प्रधानमंत्री से अपना दौरा आगे बढ़ाने की मांग की है. पटवारी ने कहा था कि शोक के वातावरण में प्रधानमंत्री का भोपाल आना ठीक नहीं है. यदि वह यहां आते हैं तो प्रदेश सरकार की कारगुजारी से उन्हें अवगत कराया जाएगा. वही पीसी शर्मा ने साफ किया कि वह प्रधानमंत्री के हबीबगंज स्टेशन के कार्यक्रम के दौरान मार्च लेकर पहुंचेंगे और उन्हें वास्तविकता से अवगत कराएंगे.

जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी

जनजातीय गौरव दिवस को लेकर राज्य सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी-एसपी की कॉन्फ्रेंस करेंगे. कॉन्फ्रेंस में सभी मंत्री और राज्य मंत्री भी जुडेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री जनजातीय गौरव दिवस से जिले स्तर पर आदिवासियों को जोड़ने को लेकर अधिकारियों को निर्देश और जिम्मेदारी तय की जाएगी. उधर तय किया गया है कि 15 नवंबर को राज्य सरकार सूबे के 89 आदिवासी ब्लाॅक के पांच सौ बेरोजगार युवाओं को वाहन बांटे जाएंगे. साथ ही 'मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना' भी शुरू होगी.

आखिर सीएम शिवराज ने क्यों कहा- कमलनाथ ने किया वोटर्स और लोकतंत्र का अपमान

वाहन के लिए मिलेगा लोन
दरअसल राज्य सरकार आदिवासी अंचलों में शुरू की जा रही राशन आपके द्वार योजना के तहत आदिवासी युवाओं को ही राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके लिए युवा बेरोजगारों को बैंकों के जरिए एक से दो टन क्षमता वाले वाहनों के लिए लोन दिलाया जाएगा. यह लोन 7.40 प्रतिशत ब्याज दर पर सात साल के लिए दिलाया जाएगा. बैंकों के कर्ज के लिए मार्जिन मनी भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी. एक से दो टन तक के क्षमता वाले वाहन पर तीन लाख रुपए और एक टन क्षमता वाले वाहनों के लिए दो लाख रुपए की एकमुश्त मार्जिन मर्नी दी जाएगी. इसके लिए हितग्राही को अपनी तरफ से सिर्फ 25 हजार रुपए का अंश ही जमा कराना होगा. वहीं हितग्राही को राज्य सरकार 24 से 31 हजार रुपए मासिक किराया वाहन का देगी.

बसों से लाए जाएंगे आदिवासी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयेाजित कार्यक्रम में इन युवाओं को योजना की सौगात देंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के 52 जिलों से पांच हजार बसों के जरिए आदिवासियों को लाया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश भर से 2 लाख आदिवासियों को कार्यक्रम में लाया जाएगा. उन्हें भोपाल में रुकने, खाने, नाश्ते और सेनेटाइजर तक की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि आदिवासियों के रुकने पर प्रति व्यक्ति करीब 250 रुपए खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details