भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी है. इसके अलावा कई मंत्रियों और नेताओं ने भी बधाई दी है, जबकि मध्यप्रदेश में जगह-जगह स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि स्थापना दिवस पर हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल राज्यों और लक्षद्वीप संघ राज्य क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. इन सभी क्षेत्रों सहित हमारा देश, आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयां प्राप्त करे.
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की दी बधाई - मध्यप्रदेश स्थापनना दिवस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की बधाई दी.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी स्थापना दिवस की बधाई
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़े.
बता दें कि मध्यप्रदेश के अलावा चार और राज्यों का स्थापना दिवस है. 1 नवंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल और कर्नाटक का भी स्थापना दिवस है. मध्यप्रदेश की स्थापना एक नवंबर 1956 को हुई थी.
Last Updated : Nov 1, 2019, 12:55 PM IST