मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: गरीबों और पीएम आवास हितग्राहियों ने निकाला मशाल जुलूस - Torch Procession Berasia

राजधानी भोपाल के बैरसिया में कांग्रेस नेता राजू धाकड़ के नेतृत्व में गरीबों को पट्टे और पीएम आवास के हितग्राहियों को किश्त ना मिलने को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

protest-in-berasia
कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Oct 5, 2020, 7:25 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 10:19 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में गरीबों और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पट्टे और किश्त ना दिए जाने को लेकर मशाल जुलूस निकालते हुए नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ कांग्रेस नेता राजू धाकड़ मौजूद रहे.

कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

राजू धाकड़ ने बताया कि बैरसिया नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रंमांक 18 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में किश्त नहीं डाली जा रही है. दलाल हितग्राहियों से किश्त डलवाने के लिए 10-10 हजार रूपए की मांग कर रहे हैं. वहीं नगर के विभिन्न वार्डोे में गरीब कई सालों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, जो पट्टे के हकदार हैं.

लेकिन इन गरीबों को आज तक उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया गया हैं. राजू धाकड़ ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

राजू धाकड़ ने 1 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में किश्त डालने और गरीबों को पट्टे देने की मांग को लेकर बैरसिया एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा था.

जिसमें चेतावनी दी थी कि 4 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं की गई तो मशाल लेकर जुलूस निकाला जाएगा और 5 अक्टूबर को नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा. लेकिन प्रशासन द्वारा मांगें पूरी नहीं की गई, जिसके चलते आज मशाल जुलूस निकाला गया.

Last Updated : Oct 5, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details