भोपाल। राजधानी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र को बेहतर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में मौजूदा हॉस्टल के मेस में कई सुविधाओं को बढ़ाया गया है, ताकि खिलाड़ियों को न्यूट्रिशन से भरपूर खाना मिल सके.
मेस की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि पहले हॉस्टल मेस का ठेका दिया गया था, जिससे खिलाड़ियों को ठीक तरीके से पोषण नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मेस में शेफ, असिस्टेंट शेफ और न्यूट्रिशियंस की पूरी टीम रखी गई है, ताकि खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के मुताबिक पोषण मिल सके.