मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय खेल प्राधिकरण के मेस को किया गया बेहतर, खिलाड़ियों को मिलेगा पौष्टिक खाना - भोपाल न्यूज

भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में खिलाड़ियों की डायट को मेंटेन करने लिए मेस व्यवस्था में सुधार किया गया है, ताकि खिलाड़ियों को उनके जरूरत के मुताबिक पौष्टिक खाना दिया जाएगा.

players will get nutrition food in sports authority of india center bhopal
भारतीय खेल प्राधिकरण के मेस को किया गया बेहतर

By

Published : Jan 7, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:14 PM IST

भोपाल। राजधानी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र को बेहतर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में मौजूदा हॉस्टल के मेस में कई सुविधाओं को बढ़ाया गया है, ताकि खिलाड़ियों को न्यूट्रिशन से भरपूर खाना मिल सके.

भारतीय खेल प्राधिकरण के मेस को किया गया बेहतर

मेस की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि पहले हॉस्टल मेस का ठेका दिया गया था, जिससे खिलाड़ियों को ठीक तरीके से पोषण नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मेस में शेफ, असिस्टेंट शेफ और न्यूट्रिशियंस की पूरी टीम रखी गई है, ताकि खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के मुताबिक पोषण मिल सके.

न्यूट्रिशनिस्ट विभिन्न खेलों के कोच से बात कर तय कर रहे हैं कि किस खेल के खिलाड़ी को कितने कैलोरी और कैसे पोषण की जरूरत है. उसके मुताबिक उन खिलाड़ियों का डायट चार्ट तैयार किया जा रहा है.

पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण कल्याण विभाग ने देश में खेल के विकास और उसके कल्चर को बढ़ावा देने के लिए एक योजना बनाई थी. जिसके मुताबिक भारतीय खेल प्राधिकरण के 20 क्षेत्रीय केंद्रों को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने का लक्ष्य था. इसके जरिए 1000 खिलाड़ियों को टॉप लेवल का बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details