मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा शुरू, 5 गुना महंगा हुआ टिकट

पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशनों में प्रवेश के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. आज से भोपाल मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे. जानिए पूरी खबर

Bhopal Railway Station
भोपाल रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 4, 2021, 7:01 AM IST

भोपाल :रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 4 मार्च से भोपाल मण्डल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट सुविधा शुरू की जा रही है. कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है.

भोपाल मंडल के प्लेटफॉर्म में टिकट सुविधा

भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रूपए प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. जिसको अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग तय किया गया है पश्चिम मध्य रेलवे के हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 20 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है. वहीं मंडल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी.

भोपाल रेलवे स्टेशन से अब होगा दो और ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को ऐसे मिलेगी सहूलियत

5 गुना महंगा हुआ टिकट

प्लेटफॉर्म टिकट के लिए सामान्य विंडो सहित ऑनलाइन टिकट भी ले सकते हैं अभी तक केवल प्लेटफॉर्म पर एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्री टिकट के साथ यात्री प्रवेश कर सकता था. लेकिन आम लोगों की आवाजाही रोकने के लिए भोपाल हाबीबगंज पर रेलवे टिकट 5 गुना तक महंगा कर दिया है अब 50 रूपये देकर ही टिकट ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details