भोपाल।संभाग में बड़े स्तर में पौधारोपण किया जाएगा, इसको लेकर भोपाल संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत ने एक जरूरी बैठक ली. बैठक में संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सभी को पौधारोपण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.
भोपाल संभाग में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में हरियाली और पर्यावरण सुधार के लिए सही अर्थों में व्यापक स्वरूप में पौधारोपण कराएं. बारिश पूर्व गुणवत्तायुक्त पौधारोपण करने के लिए सभी तैयारियां जैसे साइट चयन, पौधों का चयन, उपयुक्त आकार का गड्ढा, पौधारोपण के लिए उपयुक्त आकार और किस्म के पौधों की उपलब्धि और पौधों की शत-प्रतिशत उत्तरजीवित्ता के लिए ट्री-गार्ड, नियमित सिंचाई और देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
-कवीन्द्र कियावत,संभागायुक्त,भोपाल