मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में संजीवनी क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक खोलने के लिए जगह चिह्नित - भोपाल में पॉलीक्लिनिक खोलने के लिए जगह चिह्नित

स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के सहयोग से राजधानी भोपाल और इसके आसपास, 37 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक और 30 पॉलीक्लिनिक शुरू किए जा रहे हैं. फिलहाल इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है. कई जगहें फाइनल हो चुकी हैं. (Sanjeevani Clinic and Polyclinic in Bhopal) (Place marked to open Sanjeevani Clinic)

By

Published : May 17, 2022, 5:11 PM IST

भोपाल। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर कई क्लीनिक के लिए स्थान भी तय कर दिए हैं. कुछ जगहों पर पुराने भवनों को ही नए सिरे से अत्याधुनिक क्लीनिक के रूप में विकसित किया जाएगा. भोपाल में जिन क्षेत्रों में क्लीनिक खोलने हैं, उसमें कई जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. अरेरा हिल्स पर सरकारी प्राथमिक स्कूल के पास, हलालपुर बस स्टैंड पर जगह की तलाश की जा रही है.

यहां खुलेंगी क्लीनिक :इसके अलावा गोविंदपुरा में बीएचईएल रूपनगर, अंबेडकर नगर में नगर निगम की बिल्डिंग, सेमरा में सरकारी स्कूल के दो खाली कमरे, नई बस्ती में प्राथमिक शाला की पुरानी बिल्डिंग, छोला में हेल्थ क्लब के पास, कैची छोला में हनुमान मंदिर के पीछे, बड़वाई में सरकारी स्कूल, सरदार पटेल स्कूल के पास कैंपस में नई बिल्डिंग बनेगी. सर्वधर्म सी सेक्टर, चूना भट्टी, रचना नगर, नरेला शंकरी, सतनामी नगर, दामाखेड़ा, सर्वधर्म ए सेक्टर,अवधपुरी, सोनागिरी, शंकर नगर, विकास नगर आदि क्षेत्रों में क्लीनिक की नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा.

इन स्थानों का पॉलीक्लिनिक में होगा बदलाव :भोपाल शहर और इसके आसपास सीएचसी, यूपीएचसी, सिविल डिस्पेंसरी और संजीवनी क्लीनिक को मिलाकर 50 शहरी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित की जा रही हैं. इसमें से 6 संजीवनी क्लीनिक और 8 सिविल डिस्पेंसरी को पॉली क्लिनिक में अपडेट किए जाने की व्यवस्था है. इसमें प्रोफेसर कॉलोनी, सूरज नगर, कमला नगर, 1100 क्वार्टर, बागसेवनिया, आनंद नगर ,नारियल खेड़ा, पटेल नगर, लक्ष्मण नगर, अमराई खुर्द, बैरागढ़ चीचली, विश्वकर्मा नगर शामिल हैं.

ETV भारत EXCLUSIVE : MP के बाग प्रिंट समेत उत्कृष्ट डिजाइनिंग से तैयार गमछा, कुर्ता और जैकेट पहनेंगे PM MODI

जांच की ये सुविधाएं मिलेंगी :इन पॉलीक्लिनिक में 40 से अधिक प्रकार की जांच और 120 प्रकार की दवाएं फ्री में मिलेंगी. इसमें टीकाकरण, शिशु स्वास्थ्य ,बीपी ,शुगर टीनएजर काउंसलिंग, इमरजेंसी केयर, फैमिली प्लैनिंग, प्रसव पूर्व जांच आदि शामिल हैं. केंद्र सरकार ने अपने 15वें वित्त आयोग के फंड में शहरी क्षेत्र में 57 स्वास्थ्य संस्थाओं की मंजूरी भोपाल और इसके आसपास में दी है. इसकी लागत एक क्लीनिक के लिए अनुमानित 25लाख तय की गई है. (Sanjeevani Clinic and Polyclinic in Bhopal) (Place marked to open Sanjeevani Clinic)

ABOUT THE AUTHOR

...view details