भोपाल। महालक्ष्मी व्रत के दिन अचानक हुई तेज बारिश के बाद राजधानी के रोशनपुरा चौराहे के पास रहने वाले एक मासूम की मूर्तियां पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. मासूम बच्चे का रोते हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चे की आर्थिक मदद की है. इसके अलावा बच्चे की मदद के लिए कई अन्य सामाजिक संगठन भी सामने आए हैं.
दरअसल 2 दिन पहले महालक्ष्मी व्रत था, इस दिन हाथी पर सवार लक्ष्मी माता की मूर्तियों की पूजा की जाती है. बच्चे का परिवार वर्षों से मूर्तियां बनाने का काम करता है. इन्ही मूर्तियों को बेचने के लिए गुरुवार को बाजार गया था. लेकिन अचानक बारिश आने से सभी मूर्तियां भीग गई और खराब हो गई. ऐसी स्थिति में बच्चे का सब्र टूट गया और वह रोने लगा. बच्चा रोते हुए ठेले पर रखी मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहा था. तभी किसी ने ये फोटो कैमरे में कैद कर ली, जो लगातार वायरल हो रहा है.