मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं बंदूक से पहले किसे उड़ाऊं' - फोटो वायरल

BJP नेता सुरेन्द्रनाथ सिंह का बंदूक के साथ एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि पहले उड़ाना तो बहुतों को है, लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं पहले किसे मारू, पर्ची निकालनी पड़ेगी.

BJP leader Surendranath Singh
BJP नेता सुरेन्द्रनाथ सिंह

By

Published : Feb 23, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:05 PM IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ मम्मा का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में सुरेंद्र नाथ सिंह एक जीप के बोनट पर बैठे हैं और उनके हाथों में बड़ी सी बंदूक है. इस फोटो के साथ सोशल मीडिया पर सुरेंद्र नाथ सिंह ने कैप्शन लिखा है कि उड़ाना तो बहुतों को है, लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं पहले किसे मारू, पर्ची निकालनी पड़ेगी.

BJP नेता सुरेन्द्रनाथ सिंह
  • सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक का फोटो वायरल

भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह उर्फ मम्मा का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस फोटो में सुरेंद्र नाथ सिंह हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक और व्यक्ति भी अपने हाथों में बंदूक लिए हुए हैं. सुरेंद्र नाथ सिंह जीप के बोनट पर बैठे हैं और पोस्ट किए गए फोटो पर कैप्शन लिखा है कि उड़ाना तो बहुतों को है, लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रहा हूं कि पहले किसे मारू. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि इसके लिए पर्ची निकालनी पड़ेगी.

  • विवादों में सुरेन्द्रनाथ सिंह

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह भोपाल जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं. लेकिन सुरेंद्र नाथ सिंह और विवादों का चोली दामन का साथ है. हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर सुरेंद्र नाथ सिंह और उनके समर्थकों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी. लव जिहाद को लेकर भी पूर्व विधायक कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. इसके अलावा कुछ साल पहले सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी नहीं उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details