मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैनवास पर छाए 'नमो', प्रदर्शनी में दिखे PM मोदी के कई अवतार

भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को दर्शाती पेंटिंग्स प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के छोटे-छोटे गांव से भी कलाकारों ने आकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है. किसी ने वंदे भारत ट्रेन के साथ मोदी को जोड़ा तो किसी ने मोदी और उनकी मां का प्रेम दर्शाया, तो किसी ने भारतीय सेना ,राम मंदिर से लेकर मोदी के चीते छोड़ने की दास्तां को अपने रंगों से बयां किया.

PM Modi on canvas
कैनवास पर पीएम मोदी

By

Published : Apr 23, 2023, 5:48 PM IST

कैनवास पर पीएम मोदी

भोपाल।राजधानी भोपाल में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का रविवार को समापन हुआ. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया था. जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को दर्शाते हुए अपने चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया. मध्य प्रदेश के छोटे से गांव शुजालपुर की रहने वाली मयूरी नेमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को अपने चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया. मयूरी बताती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वंदे भारत ट्रेन इस देश के हर कोने कोने से होकर गुजरे. ऐसे में उन्होंने मोदी के साथ इस ट्रेन को अपने रंगों से उकेरा है. मयूरी बताती हैं कि इसमें उन्होंने एक्रेलिक और ऑयल पेंट को मिक्स कर इस पेंटिंग को तैयार किया है.

बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे पीएम की पेंटिंग

कैनवास पर नमो-नमो: आर्टिस्ट भारती चौहान ने मोदी के गांव के सपने से लेकर भारतीय आर्मी तक को सशक्त बनाने के उनके प्रयास को चित्रों के माध्यम से उकेरा है. भारती बताती हैं कि मोदी ने जिस तरह से गांवो को सशक्त बनाया है तो भारतीय सेना को भी दुनिया भर में एक नया मुकाम स्थापित करवाया है. जिसको लेकर पूरे उनकी तारीफ हो रही है और सारे देवता भी उनको आशीर्वाद देते हैं. इस तरह से इस पेंटिंग में इन्होंने दर्शाया है. पेंटिंग में उन्होंने विवेकानंद को भी मोदी के पीछे की ओर बनाया है जो बैकबोन की तरह मोदी को आशीर्वाद दे रहे. इसके साथ ही उन्होंने पिश्ता के छिलकों पर मोदी का चेहरा बनाया है जो सबसे छोटे आकार में है.

अवतार रुप में पीएम मोदी की पेंटिंग

Also Read

कैनवास पर उपलब्धिया: आर्टिस्ट श्वेता जैन ने मोदी की उपलब्धियों को एक की ही फ्रेम में दर्शाने की कोशिश की है, श्वेता ने हर घर में बैंक खाता हो, इस तरह से अपनी पेंटिंग के टॉप पर उसका सिंबल बना है जबकि बीच में राम मंदिर का दृश्य है जो मोदी की उपलब्धियों को बयां करता है, इसके साथ ही योगा और सूर्य नमस्कार जिसमें दुनिया भर में मोदी ने विश्व को योगा का संदेश दिया. तो वहीं दूसरी और भारत में आए अफ्रीकी चीतों का भी जिक्र इस पेंटिंग के माध्यम से किया गया है.

सैनिक रुप में कैनवास पर मोदी

इस पेंटिंग एग्जिबिशन में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मोदी के चरित्र और उनकी उपलब्धियों को बयां किया है. जिस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. रविवार को इस पेंटिंग एग्जीबिशन का समापन हुआ. इसमें समापन अवसर पर पेंटिंग एग्जीबिशन के आयोजक एलएन इंफ्रा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details