मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फाग महोत्सव का शुभारंभ, देशभर से आए शिल्पकार - Phag Mahotsav in Bhopal

भोपाल में मंगलवार शाम से फाग महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने किया.

Phag Festival begins in bhopal hatt from 3rd march
भोपाल में फाग महोत्सव की शुरुआत

By

Published : Mar 4, 2020, 8:08 AM IST

भोपाल। खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है, जिसके तहत समय-समय पर बुनकरों और शिल्पकारों के बनाए कपड़ों को मेले में लगाया जा रहा है. इससे बुनकरों को रोजगार भी मिलेगा, साथ ही लोगों में भी खादी के कपड़ों को लेकर रूझान बढ़ेगा.

भोपाल में फाग महोत्सव की शुरुआत

मंगलवार शाम भोपाल हाट में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. इस फाग महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया है, यह फाग महोत्सव 15 मार्च तक जारी रहेगा. इस अवसर पर मंत्री हर्ष यादव ने कश्मीर, बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के वस्त्र शिल्पियों के स्टाल्स देखे और उनसे चर्चा की.

वस्त्र शिल्प कला पुस्तिका का विमोचन

प्रमुख सचिव कुटीर ग्रामोद्योग विभाग अनिरुद्ध मुखर्जी, आयुक्त रेशम कवींद्र कियावत और प्रबंध संचालक खादी बोर्ड मनोज खत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे. मंत्री हर्ष यादव ने खादी ब्रांड कबीरा के नए खादी वस्त्र लांच करते हुए वस्त्र शिल्प कला पर पुस्तिका का विमोचन किया. मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि खादी एक वस्त्र ही नहीं, विचार है, यह ऊर्जा देता है. खादी के उपयोग से एक परिवार जो खादी वस्त्र बुनता है, उसे आर्थिक सहारा मिलता है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में कुटीर और ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया है.

दस राज्यों के कारीगर हुए शामिल

इस फाग महोत्सव रेशम संचालनालय, सिल्क फेडरेशन और म.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने संयुक्त रूप से वस्त्र शिल्पियों द्वारा निर्मित कलात्मक वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई है. आमजन के लिए बड़े स्तर पर विविध आकर्षक डिजाइन के वस्त्रों के विक्रय की सुविधा हाट में उपलब्ध कराई गई है.

फाग महोत्सव-2020 में मध्यप्रदेश सहित दस अन्य राज्यों के करीब अस्सी दक्ष कारीगर भागीदारी कर रहे है. प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. फाग महोत्सव में खादी वस्त्र फैशन शो भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details