मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस क्रोनोलॉजी से समझें कब-कब कम हुए पेट्रोल के दाम, एमपी सरकार लगाती है सबसे ज्यादा वैट - डीजल रेट

पेट्रोल-डीजल के रेट कम हो गए हैं. इसके बावजूद मध्यप्रदेश में अभी भी सीमावर्ती राज्यों से महंगा पेट्रोल बिक रहा है. इसका बड़ा कारण वैट है. एमपी सरकार सबसे ज्यादा वैट लगा रही है, जिससे पेट्रोल महंगा हो जाता है.

petrol
पेट्रोल

By

Published : Nov 5, 2021, 5:53 PM IST

भोपाल।पूरे देश में मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty on petrol) कम कर दी और खासतौर से बीजेपी शासित राज्यों ने भी फरमान के बाद टैक्स कम कर दिया है. मध्यप्रदेश के लिहाज से पेट्रोल-डीजल पर कितना वैट (Vat on petrol and diesel) लिया जाता है? कितना अतिरिक्त कर लिया जाता है? और कितना सेस आइए जानते हैं.

पेट्रोल के कम हुए दामों को जनता ने बताया ऊंट के मुंह में में जीरा.

सबसे ज्यादा वैट ले रही एमपी सरकार
मध्यप्रदेश में अभी भी सीमावर्ती राज्यों से महंगा पेट्रोल बिक रहा है. केंद्र सरकार की घोषणा के पहले मध्य प्रदेश सरकार पेट्रोल पर 33% वैट ले रही थी और 4 रुपए 50 पैसे जो एडिशनल टैक्स (Additional tax on petrol) कहलाता है, इसके साथ 1% सेस अलग से. वहीं डीजल पर पहले 23 % वैट था. डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर एडिशनल टैक्स और 1% सेस और लिया जाता था.

5 नवंबर की स्थिति में पेट्रोल के रेट
अब मध्य प्रदेश सरकार खुद के टैक्स के रूप में 29 रुपये प्रति लीटर और ढाई रुपए अतिरिक्त कर और 1 प्रतिशत सेस ले रही है. वहीं डीजल पर 19 रुपये वैट, 1 रुपये 50 पैसे अतिरिक्त कर और 1% सेस अलग से लग रहा है.

यूपी में 20 रुपये सस्ता मिल रहा पेट्रोल
अभी भी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सीमावर्ती राज्यों से ज्यादा टैक्स ले रही है. जानकारों की माने तो मुरैना, भिंड, दतिया जोकि यूपी बॉर्डर से लगे हुए हैं. वहीं यूपी में 20 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. इससे सीमावर्ती राज्यों के पेट्रोल पंप लगभग बंद हो जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर जनता के चेहरे पर खुशी नहीं है. उनका कहना है कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए, अब जो दाम कम किए गए हैं वह ऊंट के मुंह में जीरा है. सरकार के फैसले से जनता राहत की सांस लेती दिखाई नहीं दे रही है.

पेट्रोल और डीजल से सरकारों को होती है कमाई
बता दें कि पेट्रोल और डीजल से राज्य सरकारों को हर दिन लाखों की आमदनी होती है. कमलनाथ सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर 5 फीसदी वैट बढ़ा दिया था. यह 2019 में कमलनाथ सरकार ने बढ़ाया था. उसके पहले जुलाई में पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर लगाया गया था. 2018 के पहले जब शिवराज सरकार थी, तब पेट्रोल पर 28 फीसदी वैट था. सितम्बर 2019 में कांग्रेस सरकार में बढ़कर 33 फीसदी हो गया. वहीं डीजल पर वैट 18 फीसदी था, जो बाद में 23 फीसदी हो गया.

1980 के दशक में 10 रुपये से सस्ता था पेट्रोल
1980 के दशक में भारत में पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर से भी कम था. डीजल भी दो ढाई रुपए प्रति लीटर. 1990 का दशक आते-आते पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. इस दशक के अंत में यह 30 रुपये के आसपास था. करीब 24 साल पहले 1997 में पेट्रोल 23.90 पैसे प्रति लीटर था. डीजल 8 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर था, जो 1 नवंबर 2021 को भोपाल में पेट्रोल 122.15 पैसा और डीजल 111. 25 पैसा प्रति लीटर पर पहुंच गया. इन 24 सालों में पेट्रोल 5.5 गुना बढ़ गया. वहीं डीजल में 8 गुना ज्यादा वृद्धि की गई.

अब से पहले भी कम हुए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुवार को जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम कम किए गए हैं. ऐसे अब से पहले भी कम हुए हैं. सबसे पहले 2009 के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए गए. तब पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 53.56 और 37.37 रुपये प्रति लीटर हुआ करते थे. भारत सरकार ने तब पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 5 रुपये घटाये थे. इस तरह पेट्रोल 43.30 और डीजल 32.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था.

2016 के बाद से लगातार हुई वृद्धि
इसके बाद नवंबर 2014 में पेट्रोल के दाम कम हुए, जबकि डीजल के दाम दो रुपये बढ़ गए. नंवबर 2014 मे पेट्रोल 79 रुपये से घटकर 67 रुपये प्रति लीटर हो गया. 2016 में फिर से पेट्रोल के दाम कम किए गए. ऐसे में पेट्रोल 58.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं डीजल 49.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होती गई.

MP में और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल: 4 % घटाया VAT, अब पेट्रोल 107 रुपए, डीजल 91 रुपए लीटर

पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय सिंह ने बताया कि एक शहर से दूसरे शहर में पेट्रोल और डीजल ले जाने की दरें बढ़ जाती हैं, क्योंकि इनमें ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा लिया जाता है. अलग-अलग पेट्रोल टैंक पर पेट्रोल-डीजल पहुंचाने में अलग-अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है. इसी वजह से पेट्रोल के प्रति लीटर कीमतों में बढ़ोतरी होती है. मध्यप्रदेश में रिफाइनरी नहीं है, यहां मुंबई या दिल्ली से पेट्रोल-डीजल मंगाया जाता है. उसका ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट जुड़ता है. इससे पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details