भोपाल। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम कम हुए हैं. शुक्रवार की तुलना में पेट्रोल 8 पैसे जबकि डीजल 7 पैसे सस्ता हुआ है.
भोपाल में आज पेट्रोल 88.08 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 81.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. इंदौर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई है. इंदौर में पेट्रोल और डीजल दोनों ही 5 पैसे सस्ते हुए हैं. इंदौर में आज पेट्रोल 88.19 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 81.35 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.