भोपाल।बढ़ती महंगाई ने जहां लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. वहीं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार इजाफा जारी है. जिसका असर हर सेक्टर पर पड़ रहा है. रविवार को तेल की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और ये 117.44 रुपये बिक रहा है. वहीं डीजल .31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 106.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल अनूपपुर जिले में 121.28 रुपए बिका. वहीं देश की राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपए बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 97.25 रुपये प्रति लीटर है. अनूपपुर में आज पेट्रोल 121.64 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं डीजल 110.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
आज MP सहित देश के बड़े शहरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर | पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर) | डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर) |
भोपाल | 117.44 | 106.89 |
इंदौर | 117.98 | 107.41 |
ग्वालियर | 117.60 | 107.03 |
जबलपुर | 117.77 | 107.21 |
दिल्ली | 108.99 | 97.72 |
मुंबई | 114.81 | 105.86 |
इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम
दरअसल, मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स (Tax on Petrol and Diesel) लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस भी लगाया जाता है. प्रदेश में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. जिसका नतीजा ये है कि नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगे हो जाते हैं.