भोपाल। तेल विपणन कंपनियां (Oil Marketing Companies) हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमत अपडेट करती हैं. इन कंपनियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शनिवार, 2 अक्टूबर को,पेट्रोल 102.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.48 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत 110.59 प्रति लीटर है. इसके अलावा मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 108.15 रु प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट...
शहर | पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 110.59 | 99.37 |
दिल्ली | 102.14 | 90.48 |
मुंबई | 108.15 | 98.12 |
जबलपुर | 110.73 | 99.52 |
इंदौर | 110.75 | 99.54 |
एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल (bhopal) में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल (Petrol) के दाम 110.59 रुपए रहे, जबकि डीजल (Diesel) की कीमत 99.37 रुपए प्रति लीटर रही. इसी प्रकार जबलपुर (Jabalpur) में भी पेट्रोल (Petrol) 110.73 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल (Diesel) 99.52 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. ग्वालियर (Gwalior) में पेट्रोल 110.72 रुपए प्रति लीटर, तो डीजल 99.50 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा इंदौर (Indore) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.75 रुपए रही, तो वहीं डीजल 99.54 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.