मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 100 रुपए पार हुआ तेल

By

Published : May 21, 2021, 12:57 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:07 PM IST

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस महीने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. तेल में उबाल के बाद अब लोगों के बीच गुस्सा भी है. हांलाकि एमपी के बाद अब अन्य राज्यों में भी 21 मई को तेज में उबाल देखा गया. रेट तेजी से उपर जा रहे हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

भोपाल।पेट्रोल डीजल की महंगाई हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इस महीने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल ने सेंचुरी पूरी कर ली. यहां पेट्रोल की कीमत 101.17 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल की कीमत 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 101.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 92.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 101.29 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 92.25 रुपए प्रति लीटर. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 101.18 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 92.30 प्रति लीटर है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल

मई में 11 बार महंगा हो चुका है पेट्रोल-डीजल का रेट

21 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेर्टोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. यह बढ़ोत्तरी तब हुई है, जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. पूरे देश की बात करें तो पेट्रोल 17 से 20 पैसे और डीजल 28 से 31 पैसे महंगा हो गया है. मई में पेट्रोल और डीजल 11 बार महंगा हो चुका है. इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी.

भोपाल में पेट्रोल की सेंचुरी

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद महंगा हो रहा पेट्रोल-डीजल का रेट

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. इस महीने 12 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इन 12 दिनों में पेट्रोल 2.69 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. अगर डीजल की बात की जाए तो इसी दौरान डीजल के दाम में 12 दिन में 3.07 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है.

Last Updated : May 21, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details