मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानें मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है, हालांकि आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बनी हुई है. जानिए एमपी के चार बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम.

price of petrol diesel
पेट्रोल-डीजल की कीमत

By

Published : Jul 24, 2020, 8:32 AM IST

भोपाल। पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव करती रहती हैं. हालांकि आज राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दामों कोई बदलाव नहीं हुआ है. भोपाल में आज पेट्रोल का दाम 88.08 रुपए प्रतिलीटर ही है और डीजल की कीमत 80.95 रुपए प्रतिलीटर है. वहीं इंदौर और ग्वालियर में जरूर पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखा गया है, जहां इंदौर में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता हुआ है, साथ ही डीजल में भी 2 पैसे की कमी देखी गई है. वहीं ग्वालियर शहर में जरूर डीजल के दामों के कुछ बढ़ोतरी हुई है. आज डीजल में 25 पैसे का इजाफा हुआ है.

बता दें कि भारत में तेल के दामों में उस समय बढ़ोतरी हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी निचले स्तरों पर बनी हुई हैं. देश में ईंधन की ऊंची कीमतों की मुख्य वजह उन पर लगने वाला भारी टैक्स है. पेट्रोल-डीजल राज्य और केंद्र सरकारों के लिए कमाई के मोटे स्रोत होते हैं. दूसरी तरफ, पेट्रोलियम कंपनियां दैनिक आधार पर कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसीलिए पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.

ये हैं चार बड़े शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल

डीज़ल - 80.95 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल - 88.08 रुपए प्रति लीटर

इंदौर

पेट्रोल ---88.11 रुपए प्रति लीटर

डीजल --81.09 रुपए प्रति लीटर

ग्वालियर

पेट्रोल 87.91 रुपए प्रति लीटर

डीजल 80.79 रुपए प्रति लीटर

जबलपुर

पेट्रोल-88.12 रुपए प्रति लीटर

डीजल-80.54 रुपए प्रति लीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details