भोपाल। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के रेट अब 102.10 रुपए पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही डीजल भी 93.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव के बाद से ही देश में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर रेट बढ़ा दिए गए हैं. पेट्रोल में 27 पैसे और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
मई में पेट्रोल 3.71 रुपए और डीजल 4.47 रुपए बढ़ा
जानकारी के मुताबिक भोपाल में एक मई को पेट्रोल 98.39 रुपए प्रति लीटर था. पेट्रोल में इस महीने अब तक 3 रुपए 71 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई. वहीं डीजल के दाम में 4.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. बीते 28 दिनों में हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे हैं. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक इस साल पेट्रोल और डीजल के रेट जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े हैं जबकि मई में हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी.