मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज क्या है कीमत - Petrol diesel price in Bhopal

एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका लगातार असर उपभोक्ताओं पर हो रहा है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 86.90 रुपए प्रति/लीटर, तो डीजल की कीमत 77.85 रुपए प्रति/लीटर दर्ज की गई हैं.

Petrol and diesel prices today in bhopal
पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jun 22, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 10:59 AM IST

भोपाल| अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. तेल कंपनियां एक पखवाड़े से रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे जबकि डीजल की कीमत में 58 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 79.56 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 78.85 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 16 दिनों में तकरीबन 9.35 और डीजल 9.51 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 86.90 और डीजल 77.78 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

एमपी के चार बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम-

भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम

जिला पेट्रोल(प्रति/लीटर) डीजल(प्रति/लीटर)
भोपाल 86.90 रुपए 77.85 रुपए

इंदौर में पेट्रोल-डीजल के दाम

जिला पेट्रोल(प्रति/लीटर) डीजल(प्रति/लीटर)
इंदौर 86.94 रुपए 77.91 रुएप

ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल के दाम

जिला पेट्रोल(प्रति/लीटर) डीजल(प्रति/लीटर)
ग्वालियर 86.92 रुपए 78.41 रुपए

जबलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम

जिला पेट्रोल(प्रति/लीटर) डीजल(प्रति/लीटर)
जबलपुर 85.96 रुपए 76.68 रुपए

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव बीते एक महीने में 18 फीसदी तेज हो गया है. बाजार के जानकार बताते हैं कि जुलाई में ओपेक और सहयोगी देशों द्वारा तेल के उत्पादन में ज्यादा कटौती करने की संभावनाओं से आगे कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.

लॉकडाउन में 16 मार्च से लेकर 6 जून तक सरकार ने कोरोना संकट के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए, उसके बाद से लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस कदर बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाएगा.

Last Updated : Jun 22, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details