भोपाल।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. भोपाल में आज पेट्रोल के दाम में 2 पैसे की गिरावट दर्ज कि गई है. जिसके बाद भोपाल में आज पेट्रोल 88.37 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 88.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था.
वहीं डीजल के रेट में भी 3 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है. जिसके बाद भोपाल में आज डीजल 81.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं भोपाल में मंगवार को डीजल 81.39 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था.
वहीं इंदौर में भी आज पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है. इंदौर में आज पेट्रोल के दाम में 14 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद इंदौर में पेट्रोल 88.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि मंगलवार को इंदौर में पेट्रोल 88.47 रुपए मिल रहा था. हालांकि डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. डीजल इंदौर में 81.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. मंगलवार को भी डीजल का यही रेट थे.
ग्वालियर में आज पेट्रोल के दाम में 49 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद आज ग्वालियर में पेट्रोल 89.12 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मंगलवार को ग्वालियर में पेट्रोल 88.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. वहीं डीजल में 45 पैसों की बढ़ोतरी आई है. जिसके बाद डीजल 81.80 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मंगलवार को डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.
जबलपुर में भी पेट्रोल के दाम में 51 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद आज जबलपुर में पेट्रोल 88.65 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मंगलवार को पेट्रोल 88.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. हालांकि डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ है.