भोपाल। दिल्ली में 24 जून यानि मंगलवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जहां पेट्रोल की कीमत 79.76 रूपये प्रति/लीटर जबकि डीजल की कीमत 79.88 रूपये प्रति/लीटर दर्ज की गई है. हालांकि आज पेट्रोल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में 48 पैसे का इजाफा हुआ है.
जानें क्या हैं मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम
भोपाल में पेट्रोल और डीजल के भाव
जिला | पेट्रोल के दाम(प्रति/लीटर) | डीजल के दाम(प्रति/लीटर) |
भोपाल | 87.45 रूपये | 78.40 रूपये |