भोपाल। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 22वें दिन बढ़ोतरी जारी रही. आज भोपाल में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम अब 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं डीजल में 7 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब डीजल के दाम राजधानी में 79.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
22 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी हो रहा परेशान
22वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जारी है, मध्यप्रदेश के भोपाल में पेट्रोल पर आज भी 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल पर 7 पैसे बढ़ा दिए गये हैं.
बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
एक तरफ देश पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है.
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से निश्चित तौर पर रोजमर्रा की चीजों पर भी असर पड़ेगा. जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत घट गई है. इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा दरों पर डीजल और पेट्रोल मिल रहा है.