भोपाल। झाबुआ जिले के पेटलावद में 2016 में मोहर्रम के जुलूस को रोके जाने की घटना पर गठित न्यायिक जांच आयोग का जांच प्रतिवेदन सदन में पेश किया गया. पूर्व जिला व सत्र न्यायाधीश आरके पांडे की अध्यक्षता में गठित जांच आयोग ने सरकार से आधा दर्जन सिफारिशें की हैं. आयोग ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए जिला और तहसील स्तर पर टीम गठिन करने के लिए कहा है.
जांच प्रतिवेदन में आयोग ने सिफारिश की है की व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी किसी भी सोशल मीडिया के जरिए यदि जन भावनाओं को भड़काने वाली कोई पोस्ट की जाती है. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए. धार्मिक उत्सवों के दौरान चल समारोह में संबंधित क्षेत्र के थाना द्वारा वीडियो कैमरे से रिकॉर्डिंग कराई जाए. त्योहारों पर किसी स्थान पर लोगों के इकठ्ठे होने और चल समारोह निकलने पर संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.