मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने सीएम, राज्यपाल और 14 मंत्रियों को जारी किया नोटिस, महिला अधिवक्ता ने कही ये बात - Conversation with ETV India's petitioner Aradhana Bhargava

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और 14 पूर्व विधायकों को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता का आरोप है कि 14 पूर्व MLA जो मंत्री बनाए गए हैं वह पूरी तरह से असंवैधानिक है.

Etv Bharat
ईटीवी भारत की याचिकाकर्ता आराधना भार्गव से बातचीत

By

Published : Oct 21, 2020, 6:32 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है, और इन सबके बीच कांग्रेस से बीजेपी में आए 14 पूर्व विधायक जो फिलहाल शिवराज सरकार में मंत्री हैं. उन्हें झटका लगा है. हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और 14 पूर्व विधायकों को नोटिस जारी किया है.

ईटीवी भारत की याचिकाकर्ता आराधना भार्गव से बातचीत

दरअसल छिंदवाड़ा की महिला अधिवक्ता और याचिकाकर्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने को लेकर याचिका लगाई थी. याचिका में मंत्री बनाने को असंवैधानिक बताया गया था, नोटिस मिलने के बाद ईटीवी भारत से खात बातचीत में याचिकाकर्ता आराधना भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आर्टिकल 164 (4) का उल्लंघन करके उन्हें मंत्री बनाया है, क्योंकि आर्टिकल 164 ( 4) के तहत दो ही परिस्थितियों में मंत्री बनाया जा सकता है, पहला व्यक्ति के अंदर विशेष योग्यता हो या फिर विशेष परिस्थितियों में लेकिन दोनों ही ऐसी स्थिति नहीं है. उसके बावजूद भी इन 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया गया जो असंवैधानिक है.इसलिए सभी 14 मंत्रियों का निलंबन किया जाना चाहिए.

दरअसल कांग्रेस के 22 विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद कांग्रेस की 15 महीने की सरकार गिर गई थी, और यह सभी विधायक कुछ दिन बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. जब मंत्रिमंडल विस्तार किया गया तो इनमें से 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details