मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ई-टेंडर घोटाला : CBI कर सकती है मामले की जांच, आरोपियों की पत्नियों ने HC में दायर की याचिका - ईओडब्ल्यू

ई-टेंडर घोटाला में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायकों की पत्नियों ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

सीबीआई कर सकती है मामले की जांच

By

Published : Aug 4, 2019, 3:16 PM IST

भोपाल। ई-टेंडर घोटाला में गिरफ्तार हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायकों की पत्नियों ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका दायर करते हुए सहायकों की पत्नियों ने ईओडब्ल्यू की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही ई-टेंडर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की है.

सीबीआई कर सकती है मामले की जांच


बता दें कि ई-टेंडर घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायक वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद जब दोनों को भोपाल जिला अदालत में पेश किया गया था. अब दोनों के परिजनों ने जबलपुर हाईकोर्ट में ईओडब्ल्यू की जांच पर सवाल खड़े किए हैं साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.


परिजनों ने याचिका में कहा है कि वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को फंसाया जा रहा है और उन पर दबाव भी बनाया जा रहा है. इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए.
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हाईकोर्ट की कोई भी रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है. लेकिन जिस तरीके से ईओडब्ल्यू पर सवाल खड़े किए गए हैं. उसको लेकर हाईकोर्ट को जवाब दिया जाएगा. जिसमें वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी के इस घोटाले में लिप्त होने के पर्याप्त सबूत भी हाईकोर्ट के सामने रखे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details