भोपाल।बैरसिया इलाके में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेएमएफसी श्वेता तिवारी द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है. अभियोजन अधिकारी सुनील गौतम ने कोर्ट को बताया कि दिव्यांग लड़की पहले से स्वयं ही पीड़ित है, ऐसे में आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया. कोर्ट ने अभियोजन का तर्क सुनने के बाद आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए.
दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल - एमपी में दुष्कर्म के मामले
बैरसिया इलाके में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के बाद आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए, जिसके बाद आरोपी को फौरन जेल भेज दिया गया है.
अभियोजन कार्यालय के मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता बैरसिया इलाके में स्थित एक गांव की रहने वाली है, शनिवार को उसके परिजन खेत पर काम करने गए थे, जबकि लड़की घर पर अकेली थी. जब परिजन घर पहुंचे तो लड़की की हालत अस्त-व्यस्त मिली और घर में छिपा आरोपी युवक मौके से भाग निकला. इसके बाद परिजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई. लिहाजा सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस ने गांव के ही 35 साल के युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.