मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक के बाद उमड़ा 'जनसैलाब', भोपाल में मॉल-होटल में जुटी भीड़, ग्वालियर में भी खुल रहे मॉल, होटल और जिम - madhya pradesh unlock

राजधानी भोपाल और ग्वालियर में जिम, होटल और मॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है. बुधवार को एकदम से राजधानी के मॉल्स में काफी भीड़ जुटी.

Permission to open gyms hotels and malls in Bhopal and Gwalior
अनलॉक के बाद उमड़ा 'जनसैलाब

By

Published : Jun 16, 2021, 9:37 PM IST

भोपाल/ग्वालियर।राजधानी भोपाल में जिम, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति के बाद एकदम से भीड़ बढ़ने लगी है. बड़ी संख्या में लोग खरीदी और बाहर खाना-खाने के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के सबसे बड़े डीबी मॉल के बाहर इतनी गाड़ियों खड़ी थी कि पार्किंग तक की जगह नहीं बची थी. लेकिन इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. वहीं ग्वालियर में भी अब जिम, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिल गई है. जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में इसपर सहमति बनी है. लेकिन एकदम से दोनों शहरों में इतनी छूट देने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है.

भोपाल में जुटी भीड़

  • राजधानी के सभी बड़े और छोटे मॉल आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. छूट के बाद बुधवार को मॉल्स में काफी भीड़ देखने को मिली. बड़ी संख्या में लोग बाहर खाने-पीने और शॉपिंग करने निकले.
    मॉल में जुटी भीड़
  • इसके अलावा बड़ी संख्या में होटल-रेस्टोरेंट में युवा लांच के लिए पहुंचे. हालांकि गाइडलाइन के अनुसार, 50 प्रतिशत के साथ ही लोगों को प्रवेश दिया जाना है, जिसकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होटल मालिकों को दी गई है. होटल-रेस्टोरेंट में सिटिंग व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. बता दें होटलों में काफी समय बाद बैठकर खाने की व्यवस्था शुरू की गई है.
    होटल में जुटी भीड़
  • कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे पहले जिम बंद करने का आदेश जारी किया गया था. वहीं अनुमति मिलने के बाद जिम में भी काफी भीड़ दिखी. बड़ी संख्या में युवा एक्सरसाइज करने जिम पहुंचे.

MP टोटल अनलॉक: 1 जुलाई से हटेगी बंदिशें, मंत्री समूह की बैठक में फैसला?

ग्वालियर में भी खुल रहे जिम, होटल, मॉल

भोपाल में बाद ग्वालियर में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिसमें भी जिम, होटल और मॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि मॉल में टोकन सिस्टम के जरिए प्रवेश को लेकर फैसला लिया गया है. एक बार में मॉल में केवल 200 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम खोलने की भी अनुमति है. होटल-रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. हालांकि सभी जगह कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरूरी होगा. कलेक्टर ने इसका खास ध्यान रखने को भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details