भोपाल/ग्वालियर।राजधानी भोपाल में जिम, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति के बाद एकदम से भीड़ बढ़ने लगी है. बड़ी संख्या में लोग खरीदी और बाहर खाना-खाने के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के सबसे बड़े डीबी मॉल के बाहर इतनी गाड़ियों खड़ी थी कि पार्किंग तक की जगह नहीं बची थी. लेकिन इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. वहीं ग्वालियर में भी अब जिम, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिल गई है. जिला क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में इसपर सहमति बनी है. लेकिन एकदम से दोनों शहरों में इतनी छूट देने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है.
भोपाल में जुटी भीड़
- राजधानी के सभी बड़े और छोटे मॉल आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. छूट के बाद बुधवार को मॉल्स में काफी भीड़ देखने को मिली. बड़ी संख्या में लोग बाहर खाने-पीने और शॉपिंग करने निकले.
- इसके अलावा बड़ी संख्या में होटल-रेस्टोरेंट में युवा लांच के लिए पहुंचे. हालांकि गाइडलाइन के अनुसार, 50 प्रतिशत के साथ ही लोगों को प्रवेश दिया जाना है, जिसकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी होटल मालिकों को दी गई है. होटल-रेस्टोरेंट में सिटिंग व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. बता दें होटलों में काफी समय बाद बैठकर खाने की व्यवस्था शुरू की गई है.
- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे पहले जिम बंद करने का आदेश जारी किया गया था. वहीं अनुमति मिलने के बाद जिम में भी काफी भीड़ दिखी. बड़ी संख्या में युवा एक्सरसाइज करने जिम पहुंचे.