भोपाल।राजधानी भोपाल के बाग मुगलिया एक्सटेंशन के रहवासियों ने सड़क नहीं बनने और उनकी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर निगम के खिलाफ गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. रहवासियों ने जो तरीका विरोध प्रदर्शन का अपनाया है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ठेकेदार और नगर निगम के बीच परेशान जनता बाग मुगलिया के कॉर्पोरेशन बैंक अरविंद विहार से पुलिस चौकी लहारपुर तक दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना था, लेकिन 14 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क का पूरा निर्माण नहीं हुआ है. अभी भी करीब एक किलोमीटर की सड़क का काम बचा हुआ है.
स्थानीय रहवासी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सड़क का तीन करोड़ का टेंडर दिया गया था. लेकिन ठेकेदार को निगम से पैसे नहीं मिलने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था.
भेजेंगे 5 रुपए का मनी ऑर्डर