भोपाल। दिल्ली की मरकज में शामिल हुए लोगों में से कोरोना वायरस मिलने की घटना ने ना केवल पूरे देश की बल्कि मध्य प्रदेश की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. इस मरकज में शामिल हुए करीब 107 लोग मध्य प्रदेश के बताए जा हैं. इनमें से 31 लोग भोपाल के ही रहने वाले हैं, वहीं चार विदिशा और पांच सीहोर के निवासी हैं. जिला प्रशासन के अनुसार भोपाल के 31 लोग दिल्ली में ही क्वॉरेंटाइन किए जा चुके हैं. वहीं सीहोर के पांच लोगों में से तीन को चिन्हित कर सीहोर जिले में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस शेष लोगों की तलाश कर रही है.
वहीं क्वॉरेंटाइन किए गए इन शख्सों के परिजनों से भी बातचीत कर भोपाल में इन्हें मिलने की स्थिति में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इस तरह भोपाल में तबलीगी जमात की संख्या करीब 152 हो गई है, जो वर्तमान में भोपाल में ही है. इन सभी को ट्रेस कर लिया गया है. इनमें से 70 जायरीन विदेशी हैं. वहीं 82 अन्य प्रदेशों से हैं. इनमें से 67 जायरीन का रेस्क्यू कर पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सैंपल ले लिए हैं. यह सैंपल बुधवार को एम्स(AIIMS) में जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा. फिलहाल इन सभी को मस्जिदों में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
मरकज में प्रदेश के 107 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद अब भोपाल के साथ-साथ इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों में ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. राजधानी में इस काम में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी देर रात तक जुटी रही. वहीं भोपाल से मरकज में शामिल होने वाला अब तक कोई शख्स नहीं मिला है. लेकिन विदेश से आए कई लोग शहर की कई मस्जिदों और हज हाउस में मिले हैं. जिन्हें भी उसी जगह पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.