भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एक बार फिर सख्त रुख दिखाया है. आयोग ने प्रदेश की दो घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है. एक मामला राजधानी भोपाल से जुड़ा है तो दूसरा सिंगरौली से.
कलियासोत डैम के कैचमेंट में फेंके जा रहे मृत जानवर:भोपाल के कलियासोत डैम में करीब 45 मगरमच्छों और घड़ियालों का बसेरा है. इनका जीवन खतरे में है क्योंकि मछली और अन्य जलीय जीवों से पेट भरने वाले यह मगरमच्छ और घड़ियाल बीते दो महीनों से मरे हुए कुत्ते और सुअर खा रहे हैं. इन मृत जानवरों की वजह से डैम का पानी भी संक्रमित हो रहा है. पर्यावरण को नुकसान के साथ ही इंसानों के जीवन को भी खतरा बढ़ रहा है. नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि जानवरों के शव कलियासोत डैम में फैंके जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है. फिर भी यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कराकर दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा. इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रतिवेदन मांगा है.