मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात से ऑक्सीजन के इंतजार में बैठे लोग, जल्दी मिलने की उम्मीद - भार्गव गैस

भार्गव गैस गोविंदपुरा पर रात से लगभग 50 वाहनों की कतार लगी हुई है. अभी तक लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि जल्दी सिलेंडर भर जायेगा.

people-waiting-for-oxygen-since-late-night
ऑक्सीजन के इंतजार में बैठे लोग

By

Published : Apr 24, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 2:18 PM IST

भोपाल। राजधानी में ऑक्सीजन सप्लायर भार्गव गैस गोविंदपुरा पर रात 11:30 बजे से लगभग 50 वाहनों की कतार लगी हुई है. अलग-अलग अस्पतालों से आए प्रतिनिधि और ऑटो चालक अपने नंबर का इंतजार कर रहे है. ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए यहां भी पुलिस व्यवस्था लगी हुई है. ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि पहले लोग बीएचईएल गए थे, लेकिन वाहन की लंबी-लंबी कतारें देखकर लोग भारत गैस पर वापस आ गए. उन्हें उम्मीद है कि यहां उनका नंबर जल्दी आ जाएगा.

ऑक्सीजन के इंतजार में बैठे लोग

अस्पताल जा रहीं सांसे, प्रशासन ने रोकी

10 सिलेंडर भरवाने के लिए दोपहर 3 बजे खड़े

यहां मौके पर पहुंचे सिटी स्माइल अस्पताल के राजू कुशवाहा ने बताया कि वह 10 सिलेंडर भरवाने के लिए दोपहर 3 बजे से यहां खड़े है. अभी तक उनके सिलेंडर भरे नहीं हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्दी सिलेंडर भर जायेगा.

Last Updated : Apr 24, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details