मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग ने मजदूरों के घर 5 से 37 हजार तक का भेजा बिल, लोगों ने भुगतान से किया मना

भोपाल के कई घरों में बढ़े हुये बिजली बिलों के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये हैं. कई घरों में 37 हजार रुपए तक के बिजली के बिल पहुंचे हैं. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के घर बिजली बिल 5 हजार रुपए तक भेजा गया है. जिसका भुगतान करने से लोगों ने मना कर दिया है.

बिल

By

Published : Jun 20, 2019, 12:14 AM IST

भोपाल।कोलार क्षेत्र के अब्बास नगर के कई घरों में बिजली विभाग ने 37 हजार रुपए तक का बिल भेजा हैं. जिसके विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि अब्बास नगर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के घर पांच हजार तक का बिल पहुंचा है. लोगों का कहना है कि मजदूरी करके पेट भरने वाले इतना बिल नहीं भर सकते.

मजदूरों के घर 5 से 37 हजार तक का बिल
पीड़ितों की मांग है कि बिजली बिलों की जांच करवाई जाये. सरकार ने वादा किया था कि गरीबों को 100 रुपए महीने पर बिजली मिलेगी, उसे पूरा किया जाये. लोग कभी भी मनमाने बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे. लोगों ने आरोप लगाया कि गरीबी का प्रमाण पत्र उनके पास मौजूद है, लेकिन उसे भी विद्युत विभाग मानने से इनकार कर रहा है.

⦁ जिसकी 7000 की औकात नहीं, उसको 37 हजार का भेज दिया बिल.

⦁ स्लम एरिया में रहने वालों को 5 हजार रुपए तक भेजा बिजली का बिल.

⦁ बढ़े हुए बिजली का बिल भरने से लोगों ने किया इनकार.

⦁ 100 रुपए महीने पर बिजली देने का वादा पूरा करे सरकार.

⦁ गरीबी का प्रमाण पत्र मानने से विद्युत विभाग का इनकार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details