भोपाल। लॉकडाउन के चलते लाखों लोग जहां- तहां फंसे हुए हैं. गरीब मजदूरों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सरकार बाहर फंसे मजदूरों को लगातार वापस ला रही है. हालांकि रेड जोन वाले शहरों में आने या जाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन सरकार ने यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए भी मदद करने का फैसला किया है. इसके तहत लोगों को अपने घर जाने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैंं.
रेड जोन में फंसे लोगों को राहत, ई- पास के जरिए जा सकेंगे घर - hotspot
सरकार ने रेड जोन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ई-पास जारी करने का फैसला किया है. जिसके माध्यम से लोग रेड जोन से आ-जा सकेंगे. इसके लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैंं.
स्टेट कंट्रोल रूम के प्रभारी व अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी ने अपने निर्देश में हॉटस्पॉट जिलों में फंसे लोगों को आने-जाने की अनुमति दे दी है. दूसरे राज्य के हॉटस्पॉट इलाकों में फंसे लोगों को घर आने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन में अपना नाम, पता सहित वाहन नंबर भी डालना होगा. इसके साथ ही प्रदेश के अंदर रेड जोन में शामिल जिलों में फंसे लोग ई- पास के जरिए दूसरे जिलों में जा सकेंगे. इन जिलों में फंसे लोगों के ई-पास की अनुमति स्थानीय कलेक्टर द्वारा दी जाएगी.
बता दें कि, पहले ई-पास केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में फंसे लोगों को ही जारी किया जाता था. जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और खरगोन जैसे रेड जोन वाले जिले से दूसरे जिलों में जाने के लिए केवल उन्हीं को अनुमति थी, जो मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु और शादी में जाना चाहते थे. इसके अलावा रेड जोन में कोई पास जारी नहीं किया जा रहा था. लेकिन अब सरकार ने इन जिलों में भी छूट दे दी है.