आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'इन्फिनिटी मंच' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पर 'थॉट लीडरशिप फोरम' इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. Bhopal Gas Tragedy: पीड़ितों ने निकाला कैंडल मार्च और मशाल जुलूस, मुआवजे की मांग की
भोपाल गैस त्रासदी की 37वीं बरसी के दिन राजधानी भोपाल में कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान गैस पीड़ितों ने जमकर विरोध भी जताया. उनका कहना है कि हादसे के 37 साल बाद भी कई मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं, उन्हें अब तक मुआवजे की राशि भी नहीं मिली है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. पीड़ितों के लिए तन मन धन से काम कर रही MP सरकार, बोले विश्वास सारंग- मैं खुद गैस पीड़ित हूं, उनका दर्द जानता हूं
चिकित्सा शिक्षा मंत्री और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग का आरोप है कि(Bhopal Gas Tragedy) कांग्रेस ने भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी को देश से बाहर सुरक्षित निकालने में मदद की थी. जबकि बीजेपी सरकार गैस पीड़ितों के इलाज से लेकर रोजगार तक के लिए (vishwas sarang on bhopal gas tragedy)काम कर रही है. यहां पढ़ें खबर
3. मध्य प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन, हरिद्वार में सीएम शिवराज ने किया एलान, योग गुरुओं ने जताया आभार
हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन किया जाएगा. एलान के बाद प्रदेश के योग गुरुओं ने सीएम का आभार जताया. पढ़ें खबर
4. स्वच्छता सर्वेक्षण में लगेगा 'सिक्सर'! छप्पन दुकान MP का पहला पॉल्यूशन फ्री कुकिंग फूड जोन, अब भट्टी पर नहीं बनेंगे पकवान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Sarvekshan 2022) में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब 'सिक्सर' लगाने की ओर अग्रसर है. इसकी शुरुआत भी शहर प्रशासन ने कर दी है. दरअसल शुक्रवार से छप्पन दुकान प्रदेश का पहला पॉल्यूशन फ्री कुकिंग फूड जोन (Pollution Free Cooking Food Zone) होगा. यहां प्रशासन ने कोयले की भट्टी में व्यंजन बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है (Restrictions on Use of Furnace). विस्तार से पढ़ें खबर
5. Digvijay Latter To Mohan Bhagwat: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Latter To Mohan Bhagwat)आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (rss chief-mohan bhagwat)को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद( bajrang dal and vhp workers activities') से जुड़े कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. Ramdhun Controversy: रामधुन से आएगी स्वच्छता ! कचरा फेंकने वालों के घर के सामने होगा भजन कीर्तन, कांग्रेस ने बताया नौटंकी
ग्वालियर शहर से गंदगी हटाने के लिए नगर निगम नई तैयारी कर रहा है. (ramdhun on door in Gwalior)जो लोग बाहर कचरा फेंकेंगे उनके घरों के आगे रामधुन गाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने भजन मंडली भी तैयार कर ली है. यहां पढ़ें खबर
7. BJP Mla Narayan Tripathi Letter: मैहर विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
एमपी के सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP Mla Narayan Tripathi Letter) ने देश के पीएम को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय आवागमन रोककर देश की जनता की कोरोना के खतरे से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने का जिक्र किया है. पढ़ें खबर
8. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एमपी में नो मास्क नो मूवमेंट अभियान, गृहमंत्री ने पहनाए मास्क बांटे गुलाब
मध्यप्रदेश में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ (No mask no movement campaign started against Omicront variant of Corona) अभियान शुरू किया गया है, साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाने की भी शुरुआत हो गई है, साथ ही लोगों को मास्क लगाने और बार-बार हाथ सैनिटाइज करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, खुद गृह मंत्री ने मास्क लगाकर बाहर निकलने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया है. विस्तार से पढ़ें खबर
9. जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल: बड़े भाई ने तीन छोटे भाइयों को कागजों में मारा, खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित
रीवा के जोरी गांव में बड़े भाई ने जमीन हड़पने के (rewa elder brother declared younger brothers dead)लिए अपने तीन छोटे भाइयों को कागजों में मृत घोषित कर दिया. अब छोटा भाई खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
10. Omicron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव
भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant In India) के दो मामले सामने आए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है. दोनों मामले कर्नाटक से हैं. इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों को भी पॉजिटिव पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
11. विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, हारती है 90% चुनाव : प्रशांत किशोर
ममता बनर्जी के बाद अब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. पीके ने कहा कि विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पिछले 10 सालों में 90 फीसदी चुनाव हार चुकी है. एक दिन पहले ही मुंबई में ममता ने कहा था कि यूपीए जैसा अब कुछ नहीं है. उन्होंने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी तंज कसा था. पढ़ें पूरी खबर.