भिंड। देश के कई बड़े शहरों और जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में भिंड समेत 30 से ज्यादा जिले पूरी तरह लॉकडाउन हैं. लेकिन लॉकडाउन के आदेश के बावजूद भी जिले की जनता परिस्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रही है और खुलेआम इस समय बाजार और सड़कों पर सैकड़ों लोग घूम रहे हैं, हालांकि कलेक्टर ने फिलहाल लोगों को समझाइश दी है साथ ही कहा है कि अगर समझाइश के बाद भी लोग गंभीर नही होंगे तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं ये भी देखा जा रहा है कि लोग खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं, बाजारों की कई दुकान खुली हैं लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस लोगों पर सख्ती नहीं कर पा रही है. इतना ही नहीं शहर के ज्यादातर चौराहों पर पुलिस खड़ी तो है लेकिन लोगों को घरों में वापस नहीं भेज पा रही है.