मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर घूम रहे लोग, नहीं दिख रही पुलिस की सख्ती - lockdown in Bhind

भिंड में जतना कर्फ्यू के बाद कलेक्टर के आदेश पर दो दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे और ना ही पुलिस भी इस पर कोई सख्ती आजमाती दिखाई दे रही है.

People roaming on streets openly in lockdown in bhind
भिंड में लॉकडाउन बेअसर

By

Published : Mar 23, 2020, 9:27 PM IST

भिंड। देश के कई बड़े शहरों और जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में भिंड समेत 30 से ज्यादा जिले पूरी तरह लॉकडाउन हैं. लेकिन लॉकडाउन के आदेश के बावजूद भी जिले की जनता परिस्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रही है और खुलेआम इस समय बाजार और सड़कों पर सैकड़ों लोग घूम रहे हैं, हालांकि कलेक्टर ने फिलहाल लोगों को समझाइश दी है साथ ही कहा है कि अगर समझाइश के बाद भी लोग गंभीर नही होंगे तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

भिंड में लॉकडाउन बेअसर

वहीं ये भी देखा जा रहा है कि लोग खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं, बाजारों की कई दुकान खुली हैं लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस लोगों पर सख्ती नहीं कर पा रही है. इतना ही नहीं शहर के ज्यादातर चौराहों पर पुलिस खड़ी तो है लेकिन लोगों को घरों में वापस नहीं भेज पा रही है.

22 मार्च के दिन हुए जनता कर्फ्यू में लोगों के समर्थन को देखते हुए शुक्रवार रात भिंड जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर भिंड जिले में फार्मेसी और रोजमर्रा की कुछ दुकानों के खुला रखने के अलावा जिले को दो दिनों के लिए पूर्णता लॉकडाउन घोषित कर दिया है. जिसमें सभी अंतरराज्यीय सीमा को सील करने के साथ ही लोगों को घर में रहने की अपील की गई है.

भिंड कलेक्टर का कहना है कि जो लोग लॉकडाउन का मजाक बना रहे हैं और इसके नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन सभी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जरूरत पड़ने पर जेल भी भेजा जाएगा और महामारी एक्ट के तहत उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details