मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC: हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे MP के लोगों को सुरक्षित निकालेंगे,परिजन संबंधित कलेक्टर को सूचना दें

हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के जो भी लोग या बच्चे मणिपुर में फंसे हैं, उनके परिजन संबंधित जिला के कलेक्टर को सूचित करें. सरकार उनको लाने के प्रयास शुरू कर चुकी है.

People of MP live in violence hit Manipur safely evacuated
हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे MP के लोगों को सुरक्षित निकालेंगे

By

Published : May 8, 2023, 1:32 PM IST

हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे MP के लोगों को सुरक्षित निकालेंगे

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मणिपुर में हमारे प्रदेश के 20 लोग फंसे होने की जानकारी अभी तक मिली है. इनमें से 12 लोगो के नंबर मिल गए हैं और उनसे बातचीत भी हो रही है. मणिपुर के सीएम से सीएम शिवराज की बात हुई है. एसीएस होम की बात मणिपुर एसीएस होम से हो चुकी है. हम भी बच्चों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ बच्चों ने आने की स्वीकृति दी है. कुछ बच्चों का कहना है वह वहां सुरक्षित हैं. गृह मंत्री ने कहा कि जो बच्चे आना चाहते हैं, उन्हें पहले कोलकाता लाया जाएगा. उसके बाद रूटीन फ्लाइट से मध्यप्रदेश लाया जाएगा.

दिग्विजय व कमलनाथ पर फिर तंज कसा :द केरल स्टोरी का कांग्रेस विरोध कर रही है, झारखंड के विधायक ने तो कह दिया है कि अगर पिक्चर दिखाई गई तो थिएटर में आग लगा देंगे, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा "मैंने दो टिकिट लिए हैं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए. जिससे उनका दृष्टिकोण कुछ बदल सके. जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए. बटाला हाउस पर आंसू बहाने वालों और ओसामा को ओसामा जी कहने वाले लोगों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए. खरगोन दंगों के बाद हुई कार्रवाई से दुखी होने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. आतंकवादियों पर हुई कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर आंसू बहाने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए."

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

खड़गे पर फिर साधा निशाना :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें मारना चाहती है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा "मैंने जब उन्हें खड़ाऊ अध्यक्ष कहा तो लोगों ने आपत्ति की. कल मैंने देखा कांग्रेस अध्यक्ष खड़े थे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे थे मंच पर. मैंने कहा था शायद अब आपको ठीक लगेगा. पूरे वीडियो में मंच पर खड़े ही रहे हैं खड़गे जी." कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की सुनामी आई हुई है, इस नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार में बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था और वह अब उनके हाथ से चला गया है. इसलिए उन्हें चिंता सता रही है. कांग्रेस छिंदवाड़ा से महिला सम्मान योजना शरू कर रही है, इस पर कहा कि यह योजना वहीं से शुरू होगी और वहीं खत्म हो जाएगी. कांग्रेस विधायक द्वारा हनुमान जी को आदिवासी बताने पर कहा कि भगवान सबके हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details