भोपाल। कोविड संक्रमण का असर तेजी से कम होने लगा है. दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस का असर फ्लाइट सेवाओं पर पड़ा था. अप्रैल माह में भोपाल एयरपोर्ट से रूटीन फ्लाइटों की उड़ाने भी प्रभावित हो गई थी. सवारियों की कमी के चलते कई इंगिगो ने अपनी फ्लाइट निरस्त कर दी थी. दिल्ली से एयर इंडिया की फ़्लाइट भी सवारियों की कमी के चलते बंद थी. काफी समय बाद राजा भोज एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का आवागमन शुरू हुआ है.
भोपाल एयरपोर्ट पर फिर से चहल पहल बीमा एजेंट करता था इंजेक्शन की black marketing, NSA के तहत होगी कार्रवाई
यात्रियों की कमी और संचालन में समस्या
भोपाल से प्रयागराज की फ्लाइट अभी भी प्रारम्भ नहीं हो सकी है. वहीं भोपाल से हैदराबाद की फ्लाइट भी अभी भी यात्रियों की कमी के चलते शुरू नहीं हो पाई है. राजा भोज एयरपोर्ट पर मंगलवार 4 फ्लाइट्स का संचालन ज्यादा हुआ. दिल्ली से एअर इंडिया ने गत 27 अप्रैल से बंद और सप्ताह में 4 दिन चलने वाली अपनी दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट को एक बार फिर शुरू कर दिया है. भोपाल से आगरा की फ्लाइट भी अभी भी 28 मई तक चालू होने की उम्मीद नहीं है. यात्रियों की कमी के चलते फ्लाइट्स के संचालन में समस्या आ रही है. सोमवार को रूटीन 14 उड़ानों से केवल एक ही फ्लाइट का संचालन हुआ था, लेकिन मंगलवार को स्थिति में सुधार हुआ और आज भी एअर इंडिया ने दिल्ली की फ्लाइट के अलावा पुणे-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट का संचालन किया. वहीं उम्मीद है कि जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे. फ्लाइट आवाजाही की स्थिति में सुधार होगा.