भोपाल। रविवार को प्रधानमंत्री की अपील पर देश भर में किए गए जनता कर्फ्यू में तो लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया, लेकिन राजधानी भोपाल में आज से लागू किए गए लॉकडाउन में लोग सहयोग करते नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन का असर देखने मिल रहा है और आवश्यक सेवाओं के अलावा दूसरी सेवाएं चालू नहीं हैं, लेकिन किसी ना किसी काम के बहाने लोग अपने निजी वाहनों से सड़कों पर नजर आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस को लोगों से रोककर पूछताछ करनी पड़ रही है.
पुलिस बरत रही सख्ती
लोगों का कहना है कि, 'लगातार आप लोगों के रोजमर्रा के कामों को नहीं रोक सकते हैं. लोगों के रोजगार से जुड़े और जीवनयापन के काम के लिए उन्हें निकलना पड़ रहा है. वहीं पुलिस ने भी सख्ती बरतना चालू कर दिया है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है, हालांकि कोरोना वायरस को लेकर लोग सतर्कता तो बरत रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.